रूद्रप्रयाग जिले में शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है, शराब के बढ़ते प्रचलन और भारी मुनाफे से शराब माफियाओं की मौज हो रखी है। आलम ये है कि हर रोज गांव गांव तक अवैध रूप से शराब बेचने वाले पुलिस को चकमा दे जाते हैं। लेकिन आज रूद्रप्रयाग पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एडीटीएफ व एसओजी टीम ने तिलवाड़ा के पास एक वाहन 07 पेटी (84 बोतल) सोलमेट मार्का व्हिस्की बरामद की। इस गाड़ी के वाहन चालक बीरबल सिंह पंवार पुत्र श्री उदय सिंह निवासी ग्राम बधाणी, तहसील जखोली जिला रुद्रप्रयाग गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है। इस सर्च आपरेशन में  उप निरीक्षक 1.विजय प्रताप राही, आरक्षी अंकित कुमारर

Featured Image

आरक्षी अभिषेक कुमार ADTF/SOG रुद्रप्रयाग सामिल हुए।