अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के 2200 छात्र-छात्राओं को मिलेगा निशुल्क टैबलेट, जानिए कौन हैं पात्र
1 min read17/03/2022 8:51 pm
हरीश गुसाईं /अगस्त्यमुनि।
मुख्यमंत्री टेबलेट योजना के अन्तर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में अध्ययनरत 2200 से अधिक छात्र/ छात्राओं (स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर) को भी निःशुल्क टेबलेट का लाभ मिलेगा। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. केपी चमोली ने बताया कि केवल वही वर्तमान संस्थागत छात्र/ छात्राएं इस योजना के अन्तर्गत पात्र होंगे जिन्होंने सत्र 2021-22 में दिनांक चार जनवरी 2022 तक प्रवेश शुल्क जमा किया है तथा टेबलेट की धनराशी हेतु अपने दस्तावेज़ कार्यालय में जमा करवा दिये हैं। चार जनवरी के बाद प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राएं इस योजना के अन्तर्गत टेबलेट हेतु वर्तमान में अपात्र हैं।
Advertisement

योजना के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को रू0 12 हजार डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में जमा होगा। छात्र/ छात्राओं द्वारा निर्धारित नवीनतम मॉडल एवं गुणवत्ता के टेबलेट ही क्रय किए जाएंगे। अधिक कीमत वाला टेबलेट भी क्रय किया जा सकता है। परंतु छात्र को क्रय मूल्य तथा स्वीकृत धनराशि रू0 12 हजार में से जो भी कम होगा, वही धनराशि आवंटित की जाएगी। छात्र/ छात्राओं को टेबलेट क्रय का जीएसटी बिल 14 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक की समयावधि का प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। टेबलेट के क्रय बिल के सत्यापन हेतु सम्बन्धित समिति के सम्मुख छात्र/ छात्रा को एक रू0 10 का शपथ-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। महाविद्यालय में सत्यापन का कार्य होली अवकाश बाद प्रारम्भ होगा। समिति द्वारा सत्यापन होने के पश्चात ही छात्र/ छात्रा के बैंक खाते में धनराशी आवंटित की जा सकेगी।
Read Also This:
सरकार द्वारा जारी निःशुल्क मोबाइल टैब की खरीद के मानक एवं दिशा निर्देश
टैबलेट नवीनतम मॉडल तथा उच्च गुणवत्ता का होना आवश्यक है जिसमें – डिस्पले – 8 इन्च या अधिक (टीएफटी), ऑपरेटिंग सिस्टम – एण्ड्राइड 10 या समकक्ष, प्रोसेसर – क्विड कोर स्पीड 1.8 गेगा हटर््स, रेम – 2 जीबी या अधिक, इन्टरर्नल मेमोरी – 32 जीबी या अधिक, इसके साथ ही वाई फाई, ब्लूटूथ, 4 जी/लाइट कनैक्टिविटी, वॉइस – 3जी/2जी, प्रोटेक्टिव ग्लास, कवर केस आदि होना आवश्यक है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के 2200 छात्र-छात्राओं को मिलेगा निशुल्क टैबलेट, जानिए कौन हैं पात्र
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









