गौण्डार गांव के भीमसी गदरे में नहाने गए युवक की मौत, शव बरामद
1 min read20/03/2022 6:39 pm
लक्ष्मण नेगी/ ऊखीमठ
शनिवार देर सांय अकतोली गौण्डार गाँव के मध्य भीमसी गदेरे में नहाते समय तालाब में डूबे युवक का शव तहसील प्रशासन, डी डी आर एफ व ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मकशद के बाद निकाल दिया गया है! तहसील प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है! युवक की अचानक मौत से काण्डा गाँव सहित क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है जबकि परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है ! बता दे कि शनिवार को काण्डा गाँव के ग्रामीण पूजा करने के लिए गौण्डार गाँव गये थे तथा पूजा सम्पन्न होने के बाद वापसी मे देर सांय काण्डा निवासी 29 वर्षीय सन्तोष सिंह अकतोली – गौण्डार गाँव के मध्य भीमसी गदेरे में नहाते समय अचानक डूब गया! सन्तोष सिंह के डूबने के बाद साथियों ने बचाने का भरपूर प्रयास किया मगर सफलता हाथ नहीं लगी! पूजा से वापस लौट रहे काण्डा गाँव के ग्रामीणों द्वारा युवक के तालाब में डूबने की सूचना तहसील प्रशासन को दी गयी तथा सूचना मिलने पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा मयफोर्स तथा गौण्डार के ग्रामीणों घटनास्थल पर पहुंचे मगर रात्रि को सफलता हाथ न लगने के कारण सभी को बैरंग लौटना पड़ा! रविवार को तहसील प्रशासन व दोनों गांवों के ग्रामीणों के अथक प्रयासों से युवक का शव तालाब से निकाल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ! युवक की अचानक मौत होने पर क्षेत्र व उनके गाँव में मातम पसरा हुआ है तथा परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है! प्रधान महावीर सिंह नेगी ने बताया कि सन्तोष सिंह परिवार में अकेला पुत्र था तथा सन्तोष सिंह के अचानक चले जाने से क्षेत्र व गाँव में मातम पसरा हुआ है! उनके निधन पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व परिजनों ने शोक संवेदना व्यक्त की!
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गौण्डार गांव के भीमसी गदरे में नहाने गए युवक की मौत, शव बरामद
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129