इंटर कॉलेज में पति के चक्कर में पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला लेक्चरर से की मारपीट, मुकदमा दर्ज
1 min read21/03/2022 9:09 pm
ऋषिकेश: राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंच कर एक महिला ने अपने अय्याश पति के चक्कर में महिला लेक्चरर से मारपीट कर दी। दरअसल कॉलेज में हंगामा बरपाने वाली महिला ने लेक्चरर पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया है। उधर महिला लेक्चर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक घटना 25 फरवरी की है। जहां ऋषिकेश के एक राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंच कर एक महिला ने अपने अय्याश पति के चक्कर में ड्रामा कर दिया। यहां तक कि क्लास रूम में स्टूडेंट्स के सामने ही उसने महिला लेक्चरर से मारपीट भी कर दी।यह भी कहा कि इसका मेरे पति के साथ चक्कर चल रहा है, यह मुझे इस लेक्चरर के पति ने बताया है।
Advertisement

हंगामा मचने पर स्कूल की अन्य महिला कर्मचारी एकत्रित हुई और बताया कि आपको कोई गलतफहमी हुई है, ये तो शादीशुदा भी नहीं । महिला को लगा कि उसने गलती कर दी, लेक्चरर के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगी। लेक्चरर ने महिला के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया की मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
इंटर कॉलेज में पति के चक्कर में पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला लेक्चरर से की मारपीट, मुकदमा दर्ज
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129