उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने P.H.D. में प्रवेश के लिए मांगें आवेदन, देखिए पूरी डिटेल
1 min read
22/03/20226:27 am
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों पर पीएच. डी. कार्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार पीएच. डी. कार्यक्रम में प्रवेश, प्रवेश परीक्षा तथा साक्षात्कार में अभ्यर्थी के प्रदर्शन पर आधारित होगा।
पीएच.डी. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास संबंधित विषय में 55% अंक सहित स्नातकोत्तर उपाधि अथवा नेट परीक्षा उत्तीर्ण हो आदि योग्य है। विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में 1. हिन्दी 2. समाजशास्त्र 3. राजनीति शास्त्र 4. इतिहास 5. समाज कार्य 6. भौतिक विज्ञान 7. रसायन विज्ञान 8 वानिकी एवं पर्यावरण 9 वाणिज्य 10. प्रबन्ध 11.शिक्षाशास्त्र 12. अंग्रेजी 13. संस्कृत 14. पर्यटन 15. कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन्स 16. योग, 17.मनोविज्ञान, 18- ज्योतिष, 19 – पत्रकारिता, 20 अर्थशास्त्र, 21- लोकप्रशासन, 22- वनस्पति विज्ञान, 23 – गणित, 24 प्राणी विज्ञान, 25 गृह विज्ञान विषय में पीएच.डी. संचालित किए जा रहे है।
आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दिनांक 16 अप्रैल 2022 तक स्वीकार किए जाएगा। आवेदन शुल्क 1000/- रूपये है। प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने वाले (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पृथक रुपसे निशक्त श्रेणी अभ्यार्थियों के लिए 45% तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए 45% ) साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पीएच. डी. कार्यक्रम में प्रवेश आवेदन तथा अन्य जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- https://entrance.uou.ac.in/ देखी जा सकती है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने P.H.D. में प्रवेश के लिए मांगें आवेदन, देखिए पूरी डिटेल
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों पर पीएच. डी. कार्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार पीएच. डी. कार्यक्रम में प्रवेश, प्रवेश परीक्षा तथा साक्षात्कार में अभ्यर्थी के प्रदर्शन पर आधारित
होगा।
पीएच.डी. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास संबंधित विषय में 55% अंक सहित स्नातकोत्तर उपाधि अथवा नेट परीक्षा उत्तीर्ण हो आदि योग्य है।
विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में 1. हिन्दी 2. समाजशास्त्र 3. राजनीति शास्त्र 4. इतिहास 5. समाज कार्य 6. भौतिक विज्ञान 7. रसायन विज्ञान 8 वानिकी एवं पर्यावरण 9
वाणिज्य 10. प्रबन्ध 11.शिक्षाशास्त्र 12. अंग्रेजी 13. संस्कृत 14. पर्यटन 15. कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन्स 16. योग, 17.मनोविज्ञान, 18- ज्योतिष, 19 – पत्रकारिता, 20
अर्थशास्त्र, 21- लोकप्रशासन, 22- वनस्पति विज्ञान, 23 – गणित, 24 प्राणी विज्ञान, 25 गृह विज्ञान विषय में पीएच.डी. संचालित किए जा रहे है।
आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दिनांक 16 अप्रैल 2022 तक स्वीकार किए जाएगा। आवेदन शुल्क 1000/- रूपये है। प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने वाले
(अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पृथक रुपसे निशक्त श्रेणी अभ्यार्थियों के लिए 45% तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए 45% ) साक्षात्कार के लिए बुलाया
जाएगा।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पीएच. डी. कार्यक्रम में प्रवेश आवेदन तथा अन्य जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- https://entrance.uou.ac.in/ देखी जा
सकती है।