रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने ली संस्कृत में शपथ, देखिए वीडियो
1 min read22/03/2022 6:44 am
रूद्रप्रयाग विधानसभा से लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत दर्ज करने वाले नवनिर्वाचित विधायक भरत सिंह चौधरी ने आज उत्तराखंड विधानसभा में राजभाषा संस्कृत में पद एवं गोपनियता की शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की जनता का कोटि कोटि धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ एक जनसेवक के रूप में अपने क्षेत्र की जनता के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।
Read Also This:
रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से मुझे भारी मतों से जीत दिलाने के अपना आशीर्वाद देने के लिए विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं व अपनी देवतुल्य जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।। इस जीत का श्रेय में अपने केंद्रीय नेतृत्व ,प्रदेश नेतृत्व एव पांच साल के विकास कार्यो एव पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को देता हूँ। इस जीत के साथ ही एक सेवक के रूप में अपनी जनता के लिए मेरी जिम्मेदारियां और भी बढ़ गई हैं। मैं अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा तथा अपने विधानसभा क्षेत्र के सतत विकास के लिए संकल्पबद्ध हूं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने ली संस्कृत में शपथ, देखिए वीडियो
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129