अंतराष्ट्रीय जल दिवस पर सेवा इंटरनेशनल ने केदारघाटी में चलाया जागरूकता अभियान
1 min read22/03/2022 4:33 pm
अंतराष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर सेवा इंटरनेश्नल द्वारा रूद्रप्रयाग जनपद के ल्वारा गांव और डा. जैक्सवीन नेशनल स्कूल में जीवन निर्माण ऐजुकेशन सोसाइटी के साथ संयुक्त रूप से जल जागरूकता अभियान चलाया गया। जीवन निर्माण ऐजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन लखपत राणा, सेवा इंटरनेश्नल के जिला समन्वयक मनोज बेंजवाल एवं प्रवाह कार्यक्रम के प्रभारी लोकेन्द्र बलोदी, मनीष डिमरी, चन्द्रशेखर नौटियाल, आर के गोस्वामी ने सेवा इंटरनेश्नल के प्रवाह कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं कोे जल संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलायी गयी साथ ही भूजल के घटते स्तर और जल प्रदूषण की रोकथाम का संकल्प दिलाया गया।
इधर ग्राम ल्वारा में सेवा इंटरनेश्नल की स्वास्थ्य सहयोगी संस्था किशोरी बालिका समूह और महिला समूहों ने जल संरक्षण एवं संवर्धन पर तहत ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं पेयजल श्रोतों की साफ-सफाई और रख-रखाव की जानकारी देने के साथ-साथ स्थानीय पेयजल श्रोतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य सखी सेवा इंटरनेश्नल की वंदना शुक्ला, शीला देवी, मोनिका देवी,संजना आदि ग्रामीण महिलाए उपस्थित रही।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अंतराष्ट्रीय जल दिवस पर सेवा इंटरनेशनल ने केदारघाटी में चलाया जागरूकता अभियान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129