गंगा स्वच्छता रैली का किया नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने शुभारंभ, अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, ली शपथ की भव्य गंगा आरती
1 min read22/03/2022 5:49 pm
कालिका काण्डपाल/अगस्त्यमुनि )-
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन व नमामि गंगे के तत्वावधान में ‘गंगा स्वच्छता पखवाड़े’ के तहत गंगा स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता अभियान/श्रमदान, गंगा स्वच्छता शपथ एवं गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Advertisement

Read Also This:
गंगा स्वच्छता रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल, प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी, एवं नोडल अधिकारी डॉ. के.पी. चमोली द्वारा छात्रों की टीम को हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता के लिए विजयनगर/अगस्त्यमुनि के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर श्रीमती अरुणा बेंजवाल ने कहा कि माँ गंगा ही नहीं अपितु अपने आस – पास के सभी जलस्रोतों का संरक्षण एवं सम्वर्द्धन करना हम सबका दायित्व है, यह पवित्र कार्य एकजुट होकर ही सम्भव हो पाएगा। प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नमामि गंगे, एन. एस. एस. सहित लगभग सभी गतिविधियों के अवसर पर स्वच्छता का संदेश दिया जाता है, इसकी पुनरावृत्ति का कारण है कि हम मन-मष्तिष्क में स्वच्छता शब्द के महत्व को नहीं घोल पाए हैं, इस सृष्टि के संरक्षण हेतु हम अपनी गलतियों को समझे एवं स्वच्छता के इस महाअभियान को धरातल पर उतारें। नोडल अधिकारी डॉ. के. पी. चमोली ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी एवं स्वच्छता के महत्व को बताया । इस दौरान एम.ए.( हिंदी ) के दीक्षा ग्रुप एवं बी.एड. के अंकित ग्रुप के द्वारा विजयनगर एवं अगस्त्यमुनि बाजार में नुक्कड़ नाटक की सार्थक प्रस्तुति दी गयी।
छात्राओं के द्वारा अगस्त्यमुनि के रामलीला ग्राउंड, छेत्रपाल मंदिर, मन्दाकिनी घाट पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं जैविक / अजैविक कूड़े का उचित निस्तारण किया गया। सांय 6 बजे माँ मन्दाकिनी के तट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय परिवार के द्वारा दीप, धूप एवं गंगा स्तुति के माध्यम से जीवनदायिनी पवित्र माँ गंगा को नमन किया गया एवं विश्व-कल्याण हेतु प्रार्थना की गई। इस पावन अवसर पर प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. के. पी. चमोली, नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ. ममता शर्मा, डॉ. आबिदा, डॉ. निधि छाबड़ा, डॉ. ममता थपलियाल, डॉ. शशिबाला रावत, डॉ. सुनील भट्ट एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक/कर्मचारी/छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गंगा स्वच्छता रैली का किया नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने शुभारंभ, अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, ली शपथ की भव्य गंगा आरती
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129