बधाई: प्राची ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की गेट परीक्षा
1 min read24/03/2022 5:16 am
अल्मोड़ा शहर के कपीना मोहल्ला निवासी प्राची पांडे ने गेट की परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की हैं।प्राची पांडे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रेस पब्लिक स्कूल अल्मोडा से एवं कक्षा छः से इंटर तक की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोडा से की है ।प्राची ने अपनी स्नातक की शिक्षा एमिटी यूनिवर्सिटी से पूरी की एवम् परास्नातक की शिक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद से पूरी की है।वर्तमान में प्राची हैदराबाद स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से क्लीनिकल मनोविज्ञान से पीएचडी कर रही है। प्राची के पिता अशोक पांडे नगर के पत्रकार एवं पूर्व सभासद हैं।माता हेमा पांडे गोविंद बल्लभ पर्यावरण संस्थान में कार्यरत है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बधाई: प्राची ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की गेट परीक्षा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129