3 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित होगी UKPSC परीक्षा, जानिए रूद्रप्रयाग में कहां 9 सेंटर
1 min read24/03/2022 1:20 pm
आगामी 03 अप्रैल, 2022 (रविवार) को दो पालियों में आयोजित होने वाली उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल)/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2021 की परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उक्त आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए तहसील रुद्रप्रयाग के अंतर्गत कुल 09 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि आयोजित होने वाली परीक्षा के सफल संचालन सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने, परीक्षा केंद्रों के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमणों जैसी घटनाओं व परीक्षार्थियों को अनुचित साधन के प्रयोग आदि के दृष्टिगत सब डिवीजन रुद्रप्रयाग के क्षेत्रांतर्गत दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू होगी। उन्होंने बताया कि सब डिवीजन रुद्रप्रयाग की सीमांतर्गत स्थित कुल 09 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इनमें अटल उत्कृष्ठ स्वामी सच्चिदानंद राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग, गुरु रामराय पब्लिक इंटर काॅलेज तिलणी, राजकीय पाॅलीटेक्निक रतूड़ा, राजकीय इंटर काॅलेज रतूड़ा, जिला शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र (डायट) रतूड़ा, राजकीय इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय स्नातकोत्तर अगस्त्यमुनि तथा राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में परीक्षा प्रारंभ के समय से समाप्ति के समय तक धारा-144 प्रभावी रहेगी। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड विधान की धारा-188 दं0प्र0सं0 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
3 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित होगी UKPSC परीक्षा, जानिए रूद्रप्रयाग में कहां 9 सेंटर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129