अगस्त्यमुनि। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा खेल मैदान अगस्त्यमुनि में चयनित 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों का 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। शिविर में 32 छात्र-छात्राओं का दल प्रशिक्षण लेगा। जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह शिविर इन बच्चों के भविष्य का निर्धारण करेगा और यहाँ से उनको जीवन की नई दिशा और नई ऊर्जा मिलेगी। जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समय-समय पर विभाग द्वारा युवा प्रतिभाओं को निखारने

Featured Image

के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरियाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ऊखीमठ राधिका, खेल कोच मनवर नंगी, दीपक रावत आदि उपस्थित थे।