दीपक बेंजवाल/ दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल राजस्व विभाग ऊखीमठ ने अवैध अतिक्रमण पर आज फिर से एक बड़ी कार्यवाही करते हुए ब्यूगगाड और सोनप्रयाग में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए गए अवैध

Featured Image

अतिक्रमणों को ढहा दिया। अभी-अभी केदारनाथ धाम के पड़ाव व्यूगगाड बांटा में आज एसडीएम ऊखीमठ, पटवारी फाटा, गुप्तकाशी, एन एच लोकनिर्माण विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही करते हुए केदारनाथ राजमार्ग पर सर्वेशानंद पुत्र कुलानंद द्वारा अवैध रूप से बनाई गई पक्की दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। ,वहीं सोनप्रयाग में भी अवैध रूप से बनाए गए 20 टिन शैट दुकानों को तोड़ा गया है। बताते चले कि केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में फाटा से गौरीकुंड तक बड़ी संख्या में अवैध अतिक्रमण हुआ है। हर साल अवैध रूप से नई-नई दुकाने बनती रही है। इसके लिए पिछले कई सालों से धड़ल्ले से राज्य सरकार की भूमि पर माफियाओं और स्थानीय व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया जाता रहा है। हालांकि प्रशासन कई बार इन चेतावनी देते हुए अवैध अतिक्रमणों पर कार्यवाही करता रहा है लेकिन हर साल कुछ रसूखदारों की शह और स्थानीय निवासियों के संरक्षण से इन अवैध कब्जों में वृद्धि होती जा रही है। हाल ही में फ़रवरी माह में गौरीकुण्ड के पूर्व प्रधान राकेश पुत्र भगवती प्रसाद द्वारा केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सोनप्रयाग में राज्य सरकार की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाये गए दो पक्के लेंटर युक्त दुकानों को धवस्त कर दिया गया था। वहीं आज की कार्यवाही में सोनप्रयाग में ग्राम त्रियुगीनारायण के रोहित पुत्र केसरी प्रसाद के 2 खोखे, राकेश प्रसाद पुत्र हीरालाल का 1, अंकित पुत्र दर्शन गैरोला का 1 खोखा समेत 20 अवैध टिन शैड  ( खोखों) को प्रशासन ने तोड़ दिया है।   प्रशासन पूर्व में अतिक्रमणकारियों को अवैध अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दे चुका था। प्रशासन के सख्त रवैये के कारण अब इस बड़ी कार्यवाही ने अतिक्रमणकारियों की नींद उड़ा दी है। नेशनल हाईवे के किनारे अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं। जिला प्रशासन ने इसके खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार कर दिया है। सूत्रों की माने तो यात्रा शुरू होने से पहले सोनप्रयाग में भी बड़ी संख्या में किए गए अन्य अवैध अतिक्रमण भी ध्वस्त किए जा सकते है।