खुशखबरी: पहाड़ की बेटी ने रचा कीर्तिमान, CSIR परीक्षा में देशभर में किया टाॅप
1 min read28/03/2022 5:57 am
पिथौरागढ़: शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ता देख अच्छा लगता है। खासकर देवभूमि की बेटियां लगातार नए नए मुकाम पर पहुंच रही हैं। पिथौरागढ़ की निशा खड़का ने देश भर में अपनी पहचान बनाई है। दरअसल निशा ने सीएसआईआर की द्वारा आयोजित कराए जाने वाली नेट परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है।गौरतलब है कि वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में पिथौरागढ़ जनपद के ग्राम बड़खालेख की रहने वाली निशा खड़का ने ऑल इंडिया में पहली रैंक प्राप्त की है। लाजमी है कि बेटी की सफलता के बाद से उनके गांव में जश्न का माहौल है।
निशा ने फरवरी में तीसरी बार नेट परीक्षा दी थी। जिसका परिणाम गुरुवार को आया। देश की कठिनतम परीक्षाओं में शामिल नेट परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल करना वाकई बहुत बड़ी बात है। निशा अपनी सफलता का श्रेय दादा श्याम सिंह खड़का, सेना में कार्यरत पिता गोविंद सिंह खड़का, माता गोविंदी देवी और अपने तमाम टीचर्स को देती हैं।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
खुशखबरी: पहाड़ की बेटी ने रचा कीर्तिमान, CSIR परीक्षा में देशभर में किया टाॅप
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129