क्रोंच पवर्त पर होगी बजरंगबली की मूर्ति स्थापित, 3अप्रैल से प्राणप्रतिष्ठा शुरू

-

अगस्त्यमुनि। श्री कार्तिकेय मन्दिर समिति ने कुमार लोक क्रोंच पवर्त पर भैरव नाथ मन्दिर के समीप बंजरगवली की मूर्ति स्थापना करने जा रहा है।

जनकारी देते हुए अध्यक्ष शत्रुधन नेगी ने बताया कि भक्तों के आग्रह पर कार्तिक स्वामी में बंजरगवली की विशालमूर्ति स्थापित करने की तैयार हो चुका है। मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम 3 अप्रैल से विधि विधान के साथ कुमार लोक कार्तिक स्वामी में शुरू होगा। जिसमें 3 अप्रैल को पंचाग पूजा से प्रारम्भ होकर पूजन हवन, 4 अप्रैल को अखण्ड रामायण के साथ 5 अप्रैल को इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया जायेगा। इसी दिन प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष होने वाले 11 दिवसीय महायज्ञ, कथा प्रवचन का दिन भी समिति द्वारा घोषित किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष शत्रुध्न नेगी ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पूण्य अर्जित करने की अपील की है।

- Advertisement -

दरअसल क्षेत्र के 362 गावों के भक्तों और मन्दिर समिति द्वारा विगत कई वर्षो से प्रतिवर्ष विश्वकल्याण और क्षेत्रीय जनता की सुख समृद्धि की कामना के लिए कार्तिक स्वामी मन्दिर में यह आयोजन होता आया है।

- Advertisement -

 

- Advertisement -

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

केदारनाथ उपचुनाव में किसकी होगी जीत?

  • आशा नौटियाल (भाजपा) (46%, 23 Votes)
  • मनोज रावत (कांग्रेस) (40%, 20 Votes)
  • त्रिभुवन चौहान (निर्दलीय) (8%, 4 Votes)
  • आशुतोष भण्डारी (यूकेडी) (6%, 3 Votes)
  • अन्य (0%, 0 Votes)

Total Voters: 50

Loading ... Loading ...
[avatar]