अगस्त्यमुनि में पीआरडी स्वयं सेवको का 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
1 min read28/03/2022 3:40 pm
अगस्त्यमुनि। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में पीआरडी स्वयं सेवको का 15 दिवसीय पुनः प्रशिक्षण का अगस्त्यमुनि क्रीडा मैदान में शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी रणवीर असवाल ने प्रशिक्षुकों से पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने का आवाहन किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण को अनुशासन पूर्वक पूरा करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरियाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उखीमठ राधिका, कोच दीपक रावत, मनवर नेगी सहित तीनों ब्लाक से चयनित कुल 33 पीआरडी स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि में पीआरडी स्वयं सेवको का 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129