पहाड़ के लोग भले ही अपने पहाड़ को कमाऊ न माने लेकिन यूपी के नगीना, धामपुर, बिजनौर से बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार के लिए यहां आना जारी है। एकबार जो पहाड़ चढ़ गया वो यहीं का होकर रह जाता है, कुछ समय बाद बजार का अधिकांश हिस्सा बाहर से आकर बसे व्यापारियों के कब्जे में हो जाता है। इसे उनकी मेहनत कहे या व्यापारिक कुशलता जो इस पलायन से टूटते छूटते जा रहे पहाड़ के गांवों, कस्बों और नगरों को गुलज़ार कर रहे हैं। लेकिन एक बड़ी समस्या भी इस बाज़ार से पहुंच रही है। यूपी से बढ़ी संख्या में असामाजिक तत्व भी यहां पहुंचते हैं, जो हरदम खुराफातों में लगे रहते हैं। ऐसा ही एक खुराफत भरा मामला 27 फरवरी 2022 को थाना ऊखीमसंठ क्षेत्रान्तर्गत निवासी श्री बलवंत सिंह पुत्र स्व0 श्री मोहन सिंह निवासी ग्राम करोखी, थाना उखीमठ जिला रुद्रप्रयाग द्वारा शिकायत द्वारा दर्ज किया गया। उनके सिरसोली स्थित बकरियों के बाड़े (गौशाला) में से बड़ी-बड़ी 16 बकरियों को न जाने किसके द्वारा चोर दिया गया है।थाने पर उनके द्वारा यह भी बताया गया कि, बुग्यालों में भारी बर्फबारी होने के कारण उनके द्वारा बकरियों को इसी बाड़े में रखा जाता है। उनका यह पुश्तैनी धंधा है तथा 15-20 सालों से उनके द्वारा इस धंधे को किया जा रहा है।जहां नए जमाने में लोग काफी आसान और नए प्रकार के रोजगार को अपना रहे हैं, उनके द्वारा इस कठिन रोजगार को अपने परिवार की रोजमर्रा के लिए अपनाया गया है। आज तक न कभी इनके 15-20 सालों या उससे पहले उनके परिवार के साथ ऐसी कोई घटना घटी है। कोई बीमारी आ जाए या प्राकृतिक आपदा हो या जंगली जानवरों का खतरा वह अलग बात है, परन्तु इस प्रकार से इतनी ज्यादा संख्या में कभी भी बकरियां गायब नहीं हुई हैं। शान्त पहाड़ी वादियों में इस प्रकार का शातिरपना घटनाक्रम घटित होना आश्चर्यजनक है।
आवेदक की शिकायत के आधार पर थाना ऊखीमठ पर धारा 380 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल द्वारा समय-समय पर अभियोग की स्वयं समीक्षा कर पर्यवेक्षण अधिकारी क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी एवं थानाध्यक्ष ऊखीमठ, सम्बन्धित विवेचक, प्रभारी सर्विलांस सेल एवं एस0ओ0जी0 को इस चोरी की घटना का खुलासा किए जाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत एवं अन्य सीमावर्ती जनपदों में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज खंगालने, मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी की घटना में संलिप्त संदिग्ध वाहन का आवागमन होना पाया गया।
कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान आवश्यक पूछताछ कर और इस घटना की तह तक पहुंच कर इस चोरी में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर दिनांक 27 मार्च 2022 को मा0 न्या0 के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ में इसके द्वारा बताए गए अन्य सहयोगियों की धरपकड़ हेतु प्रयास जारी हैं। बकरियों की चोरी कर उनका परिवहन किए जाने में प्रयुक्त वाहन पिकअप यूपी 20 ए टी 6501 को थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा सीज कर लिया गया है।
#अभियुक्त_का_विवरण
फैज उर्फ फैजी पुत्र मुल्ला मास्टर निवासी नगीना, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
हमारी बकरियों तो बख्श दो नगीना बिजनौर के चोरो, पलायन से जूझते पहाड़ में बड़े खतरे का संकेत है ये घटनाएं
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल अगस्त्यमुनि।।
पहाड़ के लोग भले ही अपने पहाड़ को कमाऊ न माने लेकिन यूपी के नगीना, धामपुर, बिजनौर से बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार के लिए यहां आना जारी है। एकबार जो पहाड़
चढ़ गया वो यहीं का होकर रह जाता है, कुछ समय बाद बजार का अधिकांश हिस्सा बाहर से आकर बसे व्यापारियों के कब्जे में हो जाता है। इसे उनकी मेहनत कहे या व्यापारिक
कुशलता जो इस पलायन से टूटते छूटते जा रहे पहाड़ के गांवों, कस्बों और नगरों को गुलज़ार कर रहे हैं। लेकिन एक बड़ी समस्या भी इस बाज़ार से पहुंच रही है। यूपी से
बढ़ी संख्या में असामाजिक तत्व भी यहां पहुंचते हैं, जो हरदम खुराफातों में लगे रहते हैं। ऐसा ही एक खुराफत भरा मामला 27 फरवरी 2022 को थाना ऊखीमसंठ
क्षेत्रान्तर्गत निवासी श्री बलवंत सिंह पुत्र स्व0 श्री मोहन सिंह निवासी ग्राम करोखी, थाना उखीमठ जिला रुद्रप्रयाग द्वारा शिकायत द्वारा दर्ज किया गया।
उनके सिरसोली स्थित बकरियों के बाड़े (गौशाला) में से बड़ी-बड़ी 16 बकरियों को न जाने किसके द्वारा चोर दिया गया है।थाने पर उनके द्वारा यह भी बताया गया कि,
बुग्यालों में भारी बर्फबारी होने के कारण उनके द्वारा बकरियों को इसी बाड़े में रखा जाता है। उनका यह पुश्तैनी धंधा है तथा 15-20 सालों से उनके द्वारा इस धंधे
को किया जा रहा है।जहां नए जमाने में लोग काफी आसान और नए प्रकार के रोजगार को अपना रहे हैं, उनके द्वारा इस कठिन रोजगार को अपने परिवार की रोजमर्रा के लिए
अपनाया गया है। आज तक न कभी इनके 15-20 सालों या उससे पहले उनके परिवार के साथ ऐसी कोई घटना घटी है। कोई बीमारी आ जाए या प्राकृतिक आपदा हो या जंगली जानवरों का खतरा
वह अलग बात है, परन्तु इस प्रकार से इतनी ज्यादा संख्या में कभी भी बकरियां गायब नहीं हुई हैं। शान्त पहाड़ी वादियों में इस प्रकार का शातिरपना घटनाक्रम घटित
होना आश्चर्यजनक है।
आवेदक की शिकायत के आधार पर थाना ऊखीमठ पर धारा 380 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल द्वारा समय-समय पर अभियोग की स्वयं समीक्षा कर पर्यवेक्षण अधिकारी क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी एवं
थानाध्यक्ष ऊखीमठ, सम्बन्धित विवेचक, प्रभारी सर्विलांस सेल एवं एस0ओ0जी0 को इस चोरी की घटना का खुलासा किए जाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत एवं अन्य सीमावर्ती जनपदों में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज खंगालने, मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी की घटना में संलिप्त संदिग्ध
वाहन का आवागमन होना पाया गया।
कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान आवश्यक पूछताछ कर और इस घटना की तह तक पहुंच कर इस चोरी में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर
दिनांक 27 मार्च 2022 को मा0 न्या0 के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ में इसके द्वारा बताए गए अन्य सहयोगियों की धरपकड़ हेतु प्रयास
जारी हैं। बकरियों की चोरी कर उनका परिवहन किए जाने में प्रयुक्त वाहन पिकअप यूपी 20 ए टी 6501 को थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा सीज कर लिया गया है।
#अभियुक्त_का_विवरण
फैज उर्फ फैजी पुत्र मुल्ला मास्टर निवासी नगीना, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश।