गंगा की निर्मलता, महत्ता और  स्वच्छता के लिए राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी विद्यापीठ रुद्रप्रयाग में अनूठी पहल की गई है। यहां नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आम जन को जागरूक करने के लिए अनूठे अंदाज में जल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस जल कलश यात्रा में छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य और प्राध्यापकों ने भी प्रतिभाग किया।

Featured Image

मंदाकिनी नदी तट से प्रारंभ हुई जल कलश यात्रा उखीमठ स्थित भगवान केदारनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थली ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची जहां सभी छात्र छात्राओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर के वेद पाठियो ने छात्र छात्राओं को मंदिर के इतिहास की विस्तृत जानकारी प्रदान की। छात्र-छात्राओं ने मंदिर परिसर में स्वच्छता जागरूकता से संबंधित नारे लगाए और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर भी लोगों को जागरूक किया।. इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पीएस जगवान और अन्य प्राध्यापक डॉ गणेश भागवत डॉ अनुराग भंडारी डॉ योगेश डॉ नीतू, डॉक्टर आजाद सिंह डॉक्टर मोनिका डॉ मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे हैं.