लक्ष्मण नेगी/ ऊखीमठ।। चमोली गोपेश्वर की सुप्रसिद्ध लेखिका व तीलू रोतेली पुरूस्कार से सम्मानित शशि देवली के नेतृत्व में महिलाओं के 20 सदस्यीय दल ने क्रौंच पर्वत तीर्थ पर विराजमान देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी के तीर्थ में पूजा - अर्चना कर वहाँ के धार्मिक व प्राकृतिक सौंदर्य से रुबरु हुए तथा कनकचौरी - स्कन्द नगरी तक स्वच्छता अभियान चलाया! इस दौरान कार्तिक स्वामी तीर्थ के पुजारी व स्थानीय व्यापारियों ने 20 सदस्यीय महिलाओं के दल को क्रौच पर्वत तीर्थ की विस्तृत जानकारी

Featured Image

दी। चमोली गोपेश्वर की लेखिका शशि देवली ने बताया कि आज तक कार्तिक स्वामी तीर्थ के बारे में सुना था मगर आज दर्शन करने के बाद स्वत: ही आभास हुआ कि यह तीर्थ वास्तव में स्वर्ग के समान है! उन्होंने बताया कि कार्तिक स्वामी तीर्थ से हिमालय की चमचमाती श्वेत चादर व देवभूमि उत्तराखण्ड की असंख्य पर्वत श्रृंखलाओं को एक साथ दृष्टिगोचर करने का सौभाग्य इसी तीर्थ में मिला है! सुनीता भटट् ने बताया कि कार्तिक स्वामी तीर्थ में वन देवियों का वास भी माना गया है इसलिए इस तीर्थ में महिलायें द्वारा अनेक प्रकार के श्रृंगार का सामना अर्पित करने की परम्परा प्राचीन है! चन्द्रकला बिष्ट ने बताया कि पर्यटन विभाग की पहल पर आज कार्तिक स्वामी तीर्थ बहुत विकसित हो गया है तथा आने वाले समय में क्षेत्र के पर्यटन व्यवसाय में भारी इजाफा हो सकता है! हेमन्ती मैठाणी ने बताया कि कनकचौरी से कार्तिक स्वामी तीर्थ तक पैदल मार्ग के दोनों तरफ वनाच्छादित भूभाग में विचरण करने से मन को अपार शान्ति मिलती है तथा केदार पाती की सुगन्ध से मन प्रफुल्लित हो जाता है! सरोज तिवाड़ी ने बताया कि कार्तिक स्वामी तीर्थ की महिमा का जितना गुणगान करे उतना कम है! पुष्पा नेगी ने बताया कि कार्तिक स्वामी तीर्थ के दर्शन मात्र से हमें सुखद की अनुभूति हुई है! इस दौरान कार्तिक स्वामी तीर्थ के पुजारी नन्दन पुरी ने 20 सदस्यीय महिलाओं के दल को जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में भगवान कार्तिक स्वामी निर्वाण रुप में पूजे जाते है तथा इस तीर्थ में पौराणिक पाषाण शिलाओं को प्राचीन काल से पूजा जाता है! कार्तिकेय कीर्तन मण्डली अध्यक्ष ग्वास राजेश्वरी देवी ने दल को बताया कि इस तीर्थ में प्रति वर्ष जून माह में होने वाले महायज्ञ में कई सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिभाग करते है! स्थानीय व्यापारी नीरज नेगी ने दल को बताया कि इस भूभाग के चारों तरफ फैले जंगलों में अनेक प्रजाति के जंगली जीव - जन्तु निर्भीक विचरण करते है! इस दौरान महिलाओं ने पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान भी चलाया! इस मौके पर प्रेमा रावत, सुशीला सेमवाल, पूजा रावत, अनीता देवी, मंजू जोशी सहित कई महिलायें मौजूद थी!