केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने किया बसुकेदार भ्रमण,सुनी समस्याएं, दिया आश्वासन
1 min read02/04/2022 8:05 pm
भानु भट्ट / बसुकेदार।।
केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने बसुकेदार क्षेत्र का भम्रण कर क्षेत्र की समस्याएं सुनी। उन्होंने कई वर्षो से लम्बित पड़े बिकास कार्यो को यथा शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की वर्ष 2015 में जब वो कॉग्रेस सरकार में विधायक थी तो उस समय उन्ही के तहसील बसुकेदार व औद्योगिक सस्था बसुकेदार का शिलान्यास किया गया था किन्तु आज तक न तहसील भवन निर्मान हो पाया न औद्योगिक सस्थान बन पाया। वही विधायक ने विकास न होने का कारण पहले तो 2017 में अपनी हार व दूसरा विधायक मनोज रावत की अकुशल कार्य शेली बताई व कहा कि आज आप लोगो के सहयोग से में जीत कर आई हु तो मेरा पूर्ण प्रयास होगा कि में इन लंबित पड़े कामो को तवज्जो दूँगी,वही यह भी कहा कि जखोली बसुकेदार मोटर मार्ग जिसने 2013 की दैवीय आपदा में जीवनदायनी का काम किया है उसे स्टेट हाइवे का रूप देना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा जिससे क्षेत्र के बेरोजगारों को यात्रा सीजन पर रोजगार मिल सकेगा, ओर कहा कि तहसील प्रकरण को लेकर यथा शीघ्र एक शिष्ठ मंडल जिला अधिकारी से मिलेगा क्योकि जब सारे दस्तावे पूर्ण है तो क्यो नही भवन निर्माण के लिए बिभाग जमीन तय कर पा रहा है,व यथा शीघ्र बसुकेदार की जनता की सम्याओं के निराकरण के लिये शिविर लगवाया जाएगा ,जिससे असहाय लोगो की सुनवाई हो सके व स्थलीय निराकरण हो पाए।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने किया बसुकेदार भ्रमण,सुनी समस्याएं, दिया आश्वासन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129