भानु प्रकाश भट्ट / बसुकेदार ।। छेनागाड गुप्तकाशी मार्ग पर घटूधार में एक ईको वाहन यूके 13 टीए 1156 अनियंत्रित होकर गहरी घाटी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में केवल चालक ही मौजूद

Featured Image

था, जिसकी मौके पर ही मौत हो की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 11 बजे के आसपास यह दुर्घटना हुई, जिसमें वाहन छेनागाड गुप्तकाशी मार्ग से अनियंत्रित होकर जामण गांव की सड़क से लुढ़कते हुए हुए खाई में गिर गया। स्थानीय निवासियों द्वारा इसकी सूचना तहसील प्रशासन बसुकेदार को दी गई। वाहन दुर्घटना की सूचना मिलने पर तहसील बसुकेदार से डीडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर शव को खाई से निकाला। जेब से मिले सबूतों और स्थानीय निवासियों की निशानदेही पर मृतक की पहचान आनंद सिंह नेगी पुत्र सराद सिंह निवासी ग्राम तालजामण थपोनी के रूप में हुई है।