ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन जारी, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के निर्देश पर वार्ता करने पहुंचा अधिकारी
1 min read11/04/2022 5:17 pm
लक्ष्मण नेगी/ ऊखीमठ।।
मदमहेश्वर घाटी में 15 मेगावाट मधु गंगा जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य कर रहे उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के खिलाफ चुन्नी गाँव के ग्रामीणो ने एक सूत्रीय मांग को लेकर चल रहा क्रमिक तीसरे दिन भी जारी रहा! अनशन स्थल पर केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के निर्देश पर तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे मगर वार्ता विफल रही! मंगलवार को भी ग्रामीणों का आन्दोलन जारी रहेगा ! बता दे कि चुन्नी गाँव के ग्रामीण नौ अप्रैल से मधु गंगा जल विधुत परियोजना के फोरवे टैंक के निकट पहुंचे थे तथा अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन शुरू करते हुए 15 मेगावाट जल विधुत परियोजना का निर्माण कार्य कर रहे उत्तराखण्ड जल विधुत निगम पर ग्रामीणों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए क्रमिक अनशन शुरू किया था! ग्रामीणों का कहना था कि मधु गंगा जल विधुत परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व उत्तराखण्ड जल विधुत निगम के अधिकारियों ने ग्रामीणों को फोरवे टैंक से दो इंच सिचाई पेयजल लाइन देने का वादा किया था मगर आज उत्तराखण्ड जल विधुत निगम के अधिकारी फोरवे टैंक से दो इंच सिचाई पेयजल लाइन देने से मुखर रहे है जो कि ग्रामीणों ने साथ धोखा है ! सोमवार को केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंचीं तथा ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि ग्रामीणों के अधिकारों की अनदेखी नहीं होगी तथा शीध्र समस्या का समाधान किया जायेगा! क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंचे एस डी एम जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के नेतृत्व में शीध्र एक कमेटी का गठन किया जायेगा तथा जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को सिंचाई नहर से पानी देने की कार्य योजना तैयार की जायेगी! उत्तराखण्ड जल विधुत निगम के अधिकारियों का कहना है कि पूर्व अनुबन्ध के अनुसार कार्य किया जायेगा ! सभी अधिकारियों व ग्रामीणों के मध्य लगभग चार घन्टे वार्ता चलने के बाद वार्ता विफल रही तथा मंगलवार को भी ग्रामीणों का आन्दोलन जारी रहेगा! इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजपाल रावत, राजकुमार तिवारी, पूर्व प्रधान अंजना रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद रावत, कर्मवीर बर्त्वाल रामेश्वर प्रसाद तिवारी, रणवीर पुष्वाण, नरेन्द्र रावत, शिव प्रसाद तिवारी, इन्द्र सिंह बर्त्वाल, रमेश चंद्र तिवारी, अजय शुक्ला, दर्शनीय देवी, सुनीता देवी, विजया देवी, अमित पुष्वाण, गोविन्द शुक्ला, सोहन लाल, राजेश चन्द्र, प्रकाश शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, प्रेम सिंह रावत, राकेश शुक्ला, मनोज तिवारी, संजय तिवारी , धर्मेन्द्र तिवारी,अमित पुष्वाण, दीपक तिवारी,आलोक उत्तराखण्ड जल विधुत निगम के सुरेन्द्र फर्स्वाण,धनश्याम चौहान, थानाध्यक्ष रवीन्द्र कौशल मौजूद सहित कई दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे!
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन जारी, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के निर्देश पर वार्ता करने पहुंचा अधिकारी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129