रूद्रप्रयाग में शराब तस्करी के बढ़ते मामलों ने आम जन का दुभर कर दिया है, ये तस्कर गांव गांव तक शराब पहुंचाकर माहौल खराब कर रही है। शराब तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए रूद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स एवं एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप) को नशे एवं शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ किए जाने हेतु समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सोमवार को जनपद रुद्रप्रयाग की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स एवं एसओजी द्वारा थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत नवीन सिंह पुत्र श्री शेर सिंह ग्राम मणगू,

Featured Image

भटवाड़ी जिला रुद्रप्रयाग को वाहन संख्या UK 13 TA 4338 अल्टो कार से कुल 12 पेटी शराब (48 हाफ, 480 क्वार्टर) के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक  यह अभियुक्त पूर्व में भी शराब तस्करी में पकड़ा जा चुका है, और लंबे समय से शराब तस्करी में लिप्त है। इसकी इस हरकत से गांव वाले भी परेशान है।