हाट बष्टी मोटर पुल निर्माण से जगी ग्रामीणों की आस, केदारनाथ यात्रा मार्ग के लिए मिला एक और विकल्प
1 min read23/04/2022 10:26 am
भानु प्रकाश भट्ट / दस्तक पहाड़ न्यूज बसुकेदार –
सालों से लम्बित हाट बष्टी मोटर पुल का निर्माण कार्य आज विश्वकर्मा पूजन के साथ शुरू हो गया। बता दे कि वर्ष 2000 से से क्षेत्रीय जनता पुल निर्माण हेतु आस लगाये बैठी थी वहीं अब निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों को आशा की किरण नजर आ रही है। शासन प्रशाशन के द्वारा उक्त पुल निर्माण कार्य आर0सी0सी0 कम्पनी के जिम्मे सौंपा गया। 100मीटर लंबे इस पुल के निर्माण लागत लगभग 29 करोड़ बताई जा रही हैै। इस पुल का निर्माण केदारनाथ हाइवे के गवनी गाँव से हाट बष्टि मोटर पर किया जा रहा है। इससे 24 ग्राम सभाएं लाभान्वित होगी व भविष्य में राष्टीय हाइवे अगर अवरुद्ध होता है तो लाइफ लान के रूप में कार्य करेगा। उक्त मौके पर प0अशोक डिमरी, रामचंन्द्र गुसाई पूर्वप्रधान हाट, सुनीता देवी, रबिदत, बीरसिंह पवार, प्रेम सिंह पवार, रामलाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
हाट बष्टी मोटर पुल निर्माण से जगी ग्रामीणों की आस, केदारनाथ यात्रा मार्ग के लिए मिला एक और विकल्प
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129