रोमांचक Video: नाग-नागिन के जोड़े को आलिंगन करते देख थमे लोगों के कदम, कैमरे में कैद करने की मची होड़
1 min read25/04/2022 6:40 pm
भानु प्रकाश भट्ट / बसुकेदार।।
Advertisement

दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो – नाग-नागिन के जोड़े को देखना अपने देश में शुभ माना जाता है. जंगल में या घर के आसपास भी नाग और नागिन (Nag-Nagin Milan) के जोड़े को देखने से लोगों में दहशत भले फैल जाती हो, लेकिन राह चलते अगर ऐसा दृश्य दिख जाए, तो लोगों के पांव अपने आप ठहर जाते हैं. खासकर जब नाग और नागिन एक-दूसरे के साथ आलिंगनबद्ध होकर प्रेमालाप करते नजर आएं, तो यह दृश्य बड़ा रोमांचक होता है. कुछ ऐसा ही दृश्य बसुकेदार तहसील क्षेत्र बीरोंं देवल गांव में देखने को मिला। चण्डिका मंदिर के नीचे खेतों में नाग-नागिन के जोड़े को प्रेमालाप करते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। नाग-नागिन का रोमांस (Nag-Nagin Romance) देखने के लिए लोग झाड़ियों में टकटकी लगाए रहे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रोमांचक Video: नाग-नागिन के जोड़े को आलिंगन करते देख थमे लोगों के कदम, कैमरे में कैद करने की मची होड़
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129