कोरोना का बड़ा अलर्ट : मास्क अनिवार्य, उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की कोविड जांच, सरकार सख्त
1 min read28/04/2022 1:54 pm
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने से संक्रमण दर का ग्राफ बढ़ रहा है, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड को लेकर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की, इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
आगामी चारधाम यात्रा (Chardham Yarta) को देखते हुए प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार सतर्क हो गई है, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की कोविड जांच की जाएगी, इसके लिए जल्द राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एसओपी जारी की जाएगी, इसके अलावा कोविड सैंपल जांच दोगुनी की जाएगी।
Advertisement

इसके बाद सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड (Covid) के अनुरूप व्यवहार का सख्ती से अनुपालन कराया जाए।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th Wave) को देखते हुए अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं और पर्याप्त मानव संसाधन हो। संक्रमण से बचाव के लिए टेस्टिंग, ट्रेकिंग व ट्रीटमेंट पर विशेष फोकस रखा जाए।
Read Also This:
देहरादून में मास्क पहनना अनिवार्य
देहरादून में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी के मध्यनजर संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत प्रत्येक व्यक्ति के लिए पूर्व की भाँति सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर के बाहर मास्क, गमछा, रूमाल या दुपट्टा / स्कार्फ पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त का उल्लंघन दण्डनीय अपराध होगा और उत्तराखण्ड राज्य महामारी कोविड-19 (द्वितीय संशोधन) विनियमावली 2021 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुरूप 500/- रूपये से 1000/- रूपये तक जुर्माने के रूप में वसूला जायेगा
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कोरोना का बड़ा अलर्ट : मास्क अनिवार्य, उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की कोविड जांच, सरकार सख्त
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129