दीपक बेंजवाल/ दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो- गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या से निपटने के लिए रूद्रप्रयाग जल संस्थान विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग पेयजल का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। पेयजल का उपयोग सिंचाई, तराई कार्यो में करने वालों के बिना नोटिस दिए पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। रूद्रप्रयाग जिले में ग्रीष्म काल में पेयजल की किल्लत को देखते हुए उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा उपभोक्ताओं से सिंचाई, तराई और अनावश्यक दुरुपयोग न करने

Featured Image

की अपील की जा गई है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह द्वारा जारी आदेश में विभाग के अधिकारी, कर्मचारी द्वारा निरिक्षण के दौरान पानी का दुरपयोग करते हुए पकड़े जाने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काटने के साथ साथ जल अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है। आपको बता दें कि पहाड़ों में गर्मी बढ़ते ही पेयजल की भारी किल्लत होने लगती है, ऐसे में कई लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाता है। गांवों में तो हालात और भी खराब हो जाते हैं। आलम ये है कि विभाग को कई बार बड़ा खर्च कर टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति करनी पड़ती हैं। पानी कीमती है इसके दुरूपयोग को रोकने के लिए विभाग ने अब बकायदा आदेश जारी कर जनता से सहयोग की अपील की है।