1 मई को होगा स्वामी सच्चिदानंद स्मृति समारोह, 14 विशिष्ट हस्तियों को मिलेगा सम्मान
1 min read
28/04/20229:39 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो / रूद्रप्रयाग – कलश साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में 108 स्वामी सच्चिदानंद स्मृति समारोह 1 मई, मधुर मिलन वेडिंग प्वाइंट में बडे़ धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कलश संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश सेमवाल ने बताया इस वर्ष समारोह में जनपद रूद्रप्रयाग की 14 विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया जा रहा है। इनमें अल्ट्रा मैराथन विजेता विचित्र सिंह नेगी, कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी बलवीर सिंह जगवाण, अरूण चमोला, संजय रावत, अनूप रावत, आरती जोशी, गौरव पंत, कलश संस्था के विशिष्ट सदस्य दिवंगत सच्चिदानन्द सेमवाल, समाजसेवी शिक्षिका संगीता कोठियाल फरासी, समाजसेवी डॉ. रंग लाल यादव ( वरिष्ठ कन्सलटेंट फिजिकल थेरेपिस्ट), स्वरोजगारी हरीश बिष्ट, केदारनाथ सोवेनियर के निर्माता भास्कर पुरोहित, नोट्स प्रकाशन संयोजक बलदेव सिंह नेगी,
समाजसेवी श्रीमती जसुमति देवी (लंगास्या दाई), ज्योतिर्विद दिवंगत पण्डित ब्रह्मा नन्द बेंजवाल, बाजीगरी के कुशल शिल्पी छात्र अतुल कुमार समेत रुद्रा मांगल समिति रुद्रप्रयाग को इस वर्ष पण्डित भास्करानंद बेंजवाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली हाईकोर्ट में एडवोकेट संजय दरमोड़ा , डाॅ. आशुतोष त्रिपाठी , चन्द्रशेखर बेंजवाल शिरकत करेंगे।
समारोह में बाजीगरी के कुशल शिल्पी छात्र अतुल कुमार और गौरव कुमार ढोल दमाऊं की शानदार प्रस्तुति के साथ रूद्रा मांगल समिति द्वारा मांगल गायन, सुप्रसिद्ध जागर गायक मुरलीधर नौटियाल के जागरों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में दशज्यूला चण्डिका की भजन चित्र गीत जतरा दिवरा मा और होनहार कवियित्री कविता कैन्तुरा के प्रथम कविता संग्रह बाडुलि का लोकार्पण किया जाएगा।
1 मई को होगा स्वामी सच्चिदानंद स्मृति समारोह, 14 विशिष्ट हस्तियों को मिलेगा सम्मान
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो / रूद्रप्रयाग - कलश साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में 108 स्वामी सच्चिदानंद स्मृति समारोह 1 मई, मधुर मिलन वेडिंग प्वाइंट में बडे़
धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कलश संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश सेमवाल ने बताया इस वर्ष समारोह में जनपद रूद्रप्रयाग की 14 विशिष्ट
हस्तियों को सम्मानित किया जा रहा है। इनमें अल्ट्रा मैराथन विजेता विचित्र सिंह नेगी, कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी बलवीर
सिंह जगवाण, अरूण चमोला, संजय रावत, अनूप रावत, आरती जोशी, गौरव पंत, कलश संस्था के विशिष्ट सदस्य दिवंगत सच्चिदानन्द सेमवाल, समाजसेवी शिक्षिका संगीता
कोठियाल फरासी, समाजसेवी डॉ. रंग लाल यादव ( वरिष्ठ कन्सलटेंट फिजिकल थेरेपिस्ट), स्वरोजगारी हरीश बिष्ट, केदारनाथ सोवेनियर के निर्माता भास्कर पुरोहित,
नोट्स प्रकाशन संयोजक बलदेव सिंह नेगी,
समाजसेवी श्रीमती जसुमति देवी (लंगास्या दाई), ज्योतिर्विद दिवंगत पण्डित ब्रह्मा नन्द बेंजवाल, बाजीगरी के कुशल शिल्पी छात्र अतुल कुमार समेत रुद्रा मांगल
समिति रुद्रप्रयाग को इस वर्ष पण्डित भास्करानंद बेंजवाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली हाईकोर्ट
में एडवोकेट संजय दरमोड़ा , डाॅ. आशुतोष त्रिपाठी , चन्द्रशेखर बेंजवाल शिरकत करेंगे।
समारोह में बाजीगरी के कुशल शिल्पी छात्र अतुल कुमार और गौरव कुमार ढोल दमाऊं की शानदार प्रस्तुति के साथ रूद्रा मांगल समिति द्वारा मांगल गायन, सुप्रसिद्ध
जागर गायक मुरलीधर नौटियाल के जागरों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में दशज्यूला चण्डिका की भजन चित्र गीत जतरा दिवरा मा और होनहार कवियित्री कविता
कैन्तुरा के प्रथम कविता संग्रह बाडुलि का लोकार्पण किया जाएगा।