दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो / गौरीकुंड - केदारनाथ आस्था पर पर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था करने में जुटा है। प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़ा-खच्चर मालिकों व हाॅकरों का पंजीकरण गतिमान है। अभी तक कुल 2283 घोड़ा-खच्चर मालिकों व 7 हाॅकरों का पंजीकरण किया जा चुका है। कंडी-डंडी हेतु भी 208 श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने अवगत कराया कि यात्रा के सफल संचालन हेतु जिला पंचायत द्वारा सोनप्रयाग व सीतापुर पार्किंग की निविदा

Featured Image

प्रक्रिया 30 अप्रैल (शनिवार) को संपन्न होगी। हर दिन घोड़ा-खच्चर मालिकों, हाॅकरों और कंडी-डंडी पंजीकरण किया जा रहा है। साथ ही यात्रा मार्ग में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में स्वच्छता अभियान हेतु 80 सफाई श्रमिकों की व्यवस्था की जा रही है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत ने अवगत कराया कि यात्रा काल हेतु अभी तक कुल 3053 घोड़े-खच्चरों का बीमा किया जा चुका है जबकि 182 घोड़े-खच्चरों का फिटनेस प्रमाण-पत्र निर्गत किए जा चुके हैं।