‘ग्रीन मंदाकिनी’ तिलवाड़ा के युवाओं की अनूठी पहल, स्थानीय उत्पादों के साथ स्थानीय पेड़ पौधों का अनूठा बाजार
1 min read
03/05/20225:15 pm
दीपक बेंजवाल/ दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो :-ग्रीन मंदाकिनी के जरिए तिलवाड़ा में युवाओं ने पहाड़ी उत्पादों को बेचने की अनूठी इको-फ्रेंडली पहल की है। जी हां इको फ्रेंडली इसलिए क्योंकि इस स्टोर से आप रूद्रप्रयाग जनपद में उत्पन्न होने वाले उत्पाद खरीद और बेच तो सकते ही है साथ ही शुभ अवसरों को यादगार बनाने केे लिए हर प्रकार के सजावटी और फलदार पेड़ पौधे भी खरीद सकते हैं।
इस इको फ्रेंडली स्टोर से रूद्रप्रयाग जनपद का कोई भी नागरिक अपने उत्पादों की मार्केटिंग में इस केंद्र का सहयोग ले सकता है। रूद्रप्रयाग जिले में स्वरोजगार की दिशा में बिना किसी सरकारी सहायता के यह अनूठी पहल है, जिसमें धरातलीय स्तर पर स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराकर आर्थिकी के अवसर पैदा करना है।
आज नगर पंचायत तिलवाड़ा में ग्रीन मंदाकिनी स्टोर का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष तिलवाड़ा संजू जगवाण, ईओ वासुदेव डंगवाल, समस्त सभासद, एवं क्षेत्र की महिला समूहों की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि अमरदेई शाह ने इस अभिनव पहल की सराहना की और राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण में इस अनूठी पहल के विस्तार हेतु सहयोग की बात कही वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष तिलवाड़ा ने सभी समूहों से स्वरोजगार और आर्थिक उन्नयन में समूहों को हर ट्रेनिंग देने की बात कही। इओ वासुदेव डंगवाल ने समूहों से स्वरोजगार और स्टोर हेतु अपने उत्पाद उपलब्ध करवाकर आर्थिक उन्नयन की पहल बताया।इस अवसर पर रूद्रप्रयाग जिले के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता महावीर जगवाण ने कहा कि ग्राम स्तर पर नर्सरी और विभिन्न उत्पादों और अपनी जरूरत की वस्तुओं के उत्पादन से स्वयं एवं पर्यटकों को अनमोल उत्पाद मिलेंगे साथ ही रोजगार बढ़ेगा।
अगर आप कोई पहाड़ी उत्पाद खरीदना चाहते है अथवा किसी भी प्रकार का फलदार या सजावटी वृक्ष खरीदना चाहते है तो नीचे दिए नंबरों पर संपर्क कर सकते है।
उम्मेदसिंह-9760558902
महावीर सिंह-8171011911
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
‘ग्रीन मंदाकिनी’ तिलवाड़ा के युवाओं की अनूठी पहल, स्थानीय उत्पादों के साथ स्थानीय पेड़ पौधों का अनूठा बाजार
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल/ दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो :-ग्रीन मंदाकिनी के जरिए तिलवाड़ा में युवाओं ने पहाड़ी उत्पादों को बेचने की अनूठी इको-फ्रेंडली पहल की है। जी हां
इको फ्रेंडली इसलिए क्योंकि इस स्टोर से आप रूद्रप्रयाग जनपद में उत्पन्न होने वाले उत्पाद खरीद और बेच तो सकते ही है साथ ही शुभ अवसरों को यादगार बनाने केे
लिए हर प्रकार के सजावटी और फलदार पेड़ पौधे भी खरीद सकते हैं।
इस इको फ्रेंडली स्टोर से रूद्रप्रयाग जनपद का कोई भी नागरिक अपने उत्पादों की मार्केटिंग में इस केंद्र का सहयोग ले सकता है। रूद्रप्रयाग जिले में
स्वरोजगार की दिशा में बिना किसी सरकारी सहायता के यह अनूठी पहल है, जिसमें धरातलीय स्तर पर स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराकर आर्थिकी के अवसर पैदा
करना है।
आज नगर पंचायत तिलवाड़ा में ग्रीन मंदाकिनी स्टोर का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष तिलवाड़ा संजू जगवाण, ईओ
वासुदेव डंगवाल, समस्त सभासद, एवं क्षेत्र की महिला समूहों की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि अमरदेई शाह ने इस अभिनव पहल की सराहना की और राज्य सरकार
द्वारा महिला सशक्तिकरण में इस अनूठी पहल के विस्तार हेतु सहयोग की बात कही वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष तिलवाड़ा ने सभी समूहों से स्वरोजगार और आर्थिक उन्नयन
में समूहों को हर ट्रेनिंग देने की बात कही। इओ वासुदेव डंगवाल ने समूहों से स्वरोजगार और स्टोर हेतु अपने उत्पाद उपलब्ध करवाकर आर्थिक उन्नयन की पहल
बताया।इस अवसर पर रूद्रप्रयाग जिले के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता महावीर जगवाण ने कहा कि ग्राम स्तर पर नर्सरी और विभिन्न उत्पादों और अपनी जरूरत की
वस्तुओं के उत्पादन से स्वयं एवं पर्यटकों को अनमोल उत्पाद मिलेंगे साथ ही रोजगार बढ़ेगा।
अगर आप कोई पहाड़ी उत्पाद खरीदना चाहते है अथवा किसी भी प्रकार का फलदार या सजावटी वृक्ष खरीदना चाहते है तो नीचे दिए नंबरों पर संपर्क कर सकते है।
उम्मेदसिंह-9760558902
महावीर सिंह-8171011911