भगवान तुंगनाथ के कपाट खुले,10 कुन्तल फूलों से सजाया गया मंदिर
1 min read06/05/2022 6:52 pm
लक्ष्मण नेगी / ऊखीमठ :- पंच केदारो में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात व चन्द्र शिला की तलहटी में बसे भगवान तुंगनाथ के कपाट वेद ऋचाओं व मंत्रोच्चारण के साथ दोपहर 12 बजे कर्क लगन में ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये है! कपाट खुलने के पावन अवसर पर पांच से अधिक देश – विदेश के श्रद्धालु साक्षी बने जबकि तुंगनाथ सहित सभी सहायक मन्दिरों को लगभग 10 कुन्तल फूलों से सुसज्जित किया गया तथा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया! गुरूवार को भूतनाथ मन्दिर चोपता में ब्रह्म बेला पर विद्धान आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाये समपन्न कर भगवान तुंगनाथ सहित तैतीस कोटी देवी – देवताओं का आवाहन किया! ठीक 8 बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली का भव्य श्रृंगार कर आरती उतारी तथा भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने भूतनाथ मन्दिर चोपता से कैलाश के लिए रवाना हुुई
Advertisement

Advertisement

। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर भक्तों ने पुष्प, अक्षत्रो से अगुवाई की तथा लाल – पीले वस्त्र अर्पित कर मनौती मांगी! भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने सुरम्य मखमली बुग्यालों में नृत्य कर 11:30 बजे डोली अपने धाम पहुंची तथा मुख्य मन्दिर की तीन परिक्रमा कर सहायक मन्दिरों मे शीश नवाया तथा ठीक 12 बजे कर्क लगन में भगवान तुंगनाथ के कपाट वेद ऋचाओं व मंत्रोच्चारण के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये! कपाट खुलने के बाद मठापति रामप्रसाद मैठाणी व आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी सहित विद्धान आचार्यों ने अनेक पूजाये समपन्न की तथा पांच सौ से अधिक भक्तों ने भगवान तुंगनाथ के स्वयभू लिंग पर जलाभिषेक कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की! कपाट खुलने के पावन अवसर पर धीर सिंह नेगी व सुरेन्द्र असवाल सहित विभिन्न भक्तों द्वारा भगवान तुंगनाथ सहित सहायक मन्दिरों को 10 कुन्तल फूलों से सजाया गया तथा लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ द्वारा नारायण दत्त जुयाल के नेतृत्व में तथा हरियाणा गुडगाँव निवासी विपिन शर्मा के नेतृत्व में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया! इस मौके पर डोली प्रभारी प्रकाश पुरोहित, प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी, डा0 प्रमोद रावत,प्रधान विजयपाल नेगी, योगेन्द्र नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जयवीर सिंह नेगी, अतुल मैठाणी, विजय भारत मैठाणी, विनोद मैठाणी, संजय मैठाणी, प्रकाश मैठाणी, रवीन्द्र मैठाणी, रमेश चन्द्र मैठाणी,जय सिंह चौहान, विजय सिंह चौहान, सन्दीप रावत, चन्द्र मोहन बजवाल,जीतपाल सिंह भण्डारी, रवीन्द्र भटट्, नवदीप नेगी, बुद्धि बल्लम सेमवाल, प्रदीप बजवाल, राजस्व उपनिरीक्षक सतीश भटट् देश – विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु व हक – हकूकधारी मौजूद थे!
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
भगवान तुंगनाथ के कपाट खुले,10 कुन्तल फूलों से सजाया गया मंदिर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129