हरदा की आनंद को दो टूक, बाप न सही-समय तुम जैसे लोगों के साथ न्याय करेगा।
1 min read09/05/2022 9:35 am
दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो – उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों अपनी जीवनी और अनुभव सोशल साइटों पर शेयर कर रहे है, जिस पर प्रतिक्रियाएं भी आती रहती है। लेकिन इस बार उनके ही पुत्र ने उनपर एक बड़ा सवाल दागकर उन्हें आहत कर दिया है। इतना आहत की हरदा को अपने ही पुत्र को येड़ा तक बोलना पड़ गया। दरअसल यह पूरा मामला आनंद रावत की एक पोस्ट से उभरा, जिस पर आंनद ने युवाओं के स्किल को लेकर बात रखी थी और काफी हद तक नेताओं को इसमें जिम्मेदार बताया था, इस बयान में उनके अपने पिता हरीश रावत की ओर भी इशारा था। जिसके बाद हरीश रावत ने भी सोशल साइट पर अपना तल्ख पक्ष कुछ यूं रखा है –
” आनंद मैंने तुम्हें कभी येड़ा नहीं समझा। वक्त ने मजबूरन समझा दिया। चाहे 2012 में लालकुआं हो या 2017 में जसपुर। मुझे गर्व है, तुमने नशे से लड़ने के लिए उत्तराखंड के परंपरागत खेलों को प्रचारित-प्रसारित किया। कितने युवा नेता हैं जो तुम्हारी तरह युवाओं तक “रोजगार अलर्ट” के लिए रोजगार समाचार पहुंचाते हैं। कितने नेता है जो लड़के और लड़कियों को सेना या पुलिस में भर्ती हो सके इस हेतु प्रारंभिक प्रशिक्षण की व्यवस्था करते हैं। तुम्हारी सोच पर मुझे गर्व है। आज जब सारी राजनीति हिंदू-मुसलमान हो गई है। रोजगार, महंगाई, सामाजिक समता व न्याय, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे प्रश्न खो गए हैं। मैंने रोजगार, शिक्षा को प्रथम लक्ष्य बनाकर काम किया। मैं ही खो गया। मैं रोजगार को केरल मॉडल पर लाया। तुलनात्मक रूप में सर्वाधिक तकनीकी संस्थान जिसमें नर्सिंग भी सम्मिलित हैं, हमारे कार्यकाल में खुले और सर्वाधिक भर्तियां हुई। आज शहर का मिजाज बदला हुआ है। परंतु तुमने बुनियादी सवाल और हम जैसे लोगों की कमजोरियों पर चोट की है। डठे रहो। बाप न सही-समय तुम जैसे लोगों के साथ न्याय करेगा। ”
Advertisement

Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
हरदा की आनंद को दो टूक, बाप न सही-समय तुम जैसे लोगों के साथ न्याय करेगा।
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129