सड़क हादसों से फिर सहमा अगस्त्यमुनि, छात्रा चोटिल, रपटा बाइक सवार, यात्री गाड़ियों की ओवरस्पीड बन रही है जानलेवा
1 min read10/05/2022 8:49 pm
दीपक बेंजवाल/ दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो
अगस्त्यमुनि –पहाड़ वासियों के लिए चारधाम यात्रा में बिगड़ैल पर्यटक और उनकी हाईस्पीड गाड़ियां मौत का सबब बनने लगी है। कब कौन यात्री गाड़ी तेजी से आकर कब किसे कुचल दे कहा नहीं जा सकता। आलम ये है कि स्थानीय लोग सड़क पार करने से डरने लगे है। पहाड़ में उमड़ते जनसैलाब ने चिंताओं को बढ दिया है। सोमवार सिल्ली में हिट एंड रन मामले में अगस्त्यमुनि इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जय प्रकाश चमोला के असमय निधन से घाटी में शोक की लहर छाई थी कि दोपहर अगस्त्यमुनि महाविद्यालय गेट पर हरियाणा नंबर वाली एक कार ने छात्रा को टक्कर मार कर चोटिल करने से स्थानीय निवासियों की चिंताए बड़ गई है। भीड़ इकट्ठा होने पर यात्रियों द्वारा घायल छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां छात्रा का प्राथमिक उपचार किया गया। इन घटनाओं ने अब अभिवावकों को अपने पाल्यों की चिंता सताने लगी है।
Advertisement

शाम होते होते 6.20 पर केदारनाथ जा रहे बाइकसवारों के दल में से एक बाइक सवार ओवरटेक करते हुए बुरी तरह रपट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंगतल झरने के समीप यह हुई। रपटने कारण ओवरटेक और स्पीड बताई जा रही है। स्थानीय निवासियों द्वारा 108 को सूचना दी गई, जिसके बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर ले जाया गया। घायल राहुल हरियाणा निवासी है और दोस्तों के साथ केदारनाथ जा रहा था।
Read Also This:
तीर्थ यात्रा के नाम पर पहाड़ में उमड़ रहे भारी हूजूम ने कई जगहों पर स्थानीय निवासियों का जीना मुसकिल कर दिया है। खासकर सड़कों पर एकाएक बड़े ट्रैफिक ने दुर्घटनाओं को न्यौता देना शुरू कर दिया है। सोमवार सायं सिल्ली बाजार में सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियों को तेज चलती यात्री कार रौंदते हुए भाग गयी। जिसमें एक व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया। जबकि दूसरे की हालात सामान्य बतायी जा रही है।
सोमवार शाम करीब 7 बजे अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के सिल्ली बाजार में राइका अगस्त्यमुनि से प्राचानाचार्य पद से सेवानिवृत जेपी चमोला अपने मित्र अरविन्द बेंजवाल के साथ सड़क किनारे खडे होकर बातें कर रहे थे, इतने में एक हाईस्पीड वाहन ने इनको तेजी से टक्कर मार कर फरार हो गया। जिससें की दोनो सडक से नीचे गिर गये। आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद जेपी चमोला की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेन्टर रूद्रप्रयाग जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया, 108 को पहुचने में देरे के चलते स्थानीय निवासी कैलाश बेंजवाल और रमेश बेंजवाल उन्हें निजी वाहन से रूद्रप्रयाग ले गये, जहां डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान दूसरे घायल अरविन्द बेंजवाल को भी हायर सेन्टर रेफर किया गया, जांच के बाद डाक्टर ने उनकी हालत सामन्य बताते हुए छुट्टी दे दी। वहीं अगस्त्यमुनि से सटे विजयनगर बाजार में तेजी गति से चल रही एक दूसरी कार ने गर्भवती गाय को चोटिल कर दिया, इससे गाय का पांव फ्रैक्चर हो गया। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पशु चिकित्सालय अगस्त्यमुनि के डाक्टरों ने आकर गाय का उपचार कर दिया।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों द्वारा रिपोर्ट कराये जाने के बाद अग्रीम कार्यवाही की जायेगी। अभी तक हीट एण्ड रन वाले वाहन की पहचान नही हो पायी है। सिल्ली बाजार में कुछ दुकानों पर लगे सीसीटीवी रिकार्ड को देखकर पता लग सकता है।
दरअसल ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है, यात्रा पर आ रहे अधिकांश कार चालक बाजारों कस्बों में तेजी से आवाजाही कर रहे, जिनकी चपेट में आए दिन दुर्घटना घट रही है। जिसके आगे प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है। पहाड़ों में सिंगल रोड़ है जिनपर यात्रा का भारी दबाव रहता है, यात्रा रूट पर आ रही कार, बस ओवरस्पीड से बाजारों में चल रही है, जिससे दुर्घटनाए हो रही है। इन सिंगल रोड़ों पर स्कूली बच्चे, गांवों की महिलाएं बुजुर्ग रोजना आवाजाही करते हैं, ऐसे में ओवरस्पीड जानलेवा साबित हो रही है। स्थानीय लोग समय समय पर भीड़ भाड़ वाले बाजारों में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग करते रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से बेरिकेडिंग लगाकर भी ओवरस्पीड वालों पर लगाम लगाने का अनुरोध किया है। यात्रा के साथ स्थानीय जनजीवन की सुरक्षा भी जरूरी है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सड़क हादसों से फिर सहमा अगस्त्यमुनि, छात्रा चोटिल, रपटा बाइक सवार, यात्री गाड़ियों की ओवरस्पीड बन रही है जानलेवा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129