डीजीपी के निर्देश – भीड़ बढ़ती है तो अपंजीकृत श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम से पहले रोक भी सकती है पुलिस
1 min read11/05/2022 11:49 am
देहरादून – केदारनाथ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने रूद्रप्रयाग पुलिस को बैरियर लगाकर पंजीकरण जांच करने को कहा है। उन्होंने केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से पंजीकरण कराने के बाद ही दर्शनों के लिए आने की अपील की है। अभी तक धामों में पंजीकृत और अपंजीकृत दोनों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। चारों धामों में अभी पंजीकरण चेकिंग की व्यवस्था नहीं है। सरकार ने भी ऐसे कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं। ऐसे में पुलिस को धामों में भीड़ नियंत्रण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीजीपी का कहना है कि ज्यादा समस्या केदारनाथ धाम में हो रही है। यदि केवल पंजीकरण कराकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही आने दिया जाए तो भीड़ नियंत्रण आसान हो जाएगा।डीजीपी ने बताया कि यदि भीड़ अत्यधिक बढ़ती है, तो पुलिस अपंजीकृत श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम से पहले रोक भी सकती है। ऐसे निर्देश रुद्रप्रयाग पुलिस को दिए गए हैं। एक निश्चित जगह पर बैरियर लगाकर ऐसे श्रद्धालुओं को रोकने की व्यवस्था की जाएगी।
आपको बता दें केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद 96543 श्रद्धालु यहां पहुंच चुके है। इनमें 12834 पुरूष, 5882 महिला और 171 बच्चे शामिल है। यात्रा कंट्रोल रूम रूद्रप्रयाग के अनुसार यह संख्या पंजीकृत श्रद्धालुओं की है, जबकि अपंजीकृत श्रद्धालुओं की संख्या भी हजारों में है। आलम ये है कि गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं का जाम लग रहा है, जिसे सुचारु करने में पुलिस दल के पसीने छूट रहे हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
डीजीपी के निर्देश – भीड़ बढ़ती है तो अपंजीकृत श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम से पहले रोक भी सकती है पुलिस
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129