Big Breking: चारधाम यात्रियों के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी की हेल्थ एडवाइजरी, जानिए अब क्या है जरूरी
1 min read11/05/2022 7:15 pm
- स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा पर जाएं
- चारधाम यात्रियों के लिए हेल्थ एडवाईजरी जारी
दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो/ देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों के लिये हेल्थ एडवाईजरी जारी की है।चारधाम यात्रा में समस्त तीर्थ स्थल उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित है, जिनकी ऊंचाई समुद्र तल से 2700 मीटर से भी अधिक है। उन स्थानों में यात्रीगण अत्यधिक ठण्ड, कम आद्रता, अत्यधिक अल्ट्रा वॉयलेट रेडिएशन, कम हवा का दबाव और कम ऑक्सीजन की मात्रा से प्रभावित हो सकते हैं। अत: सभी तीर्थ यात्रियों के सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के लिए दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।
श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही यात्रा के लिए प्रस्थान करें। पूर्व से बीमार व्यक्ति अपने चिकित्सक का परामर्श पर्चा एवं चिकित्सक का संपर्क नम्बर एवं चिकित्सक द्वारा लिखी गयी दवाइयां अपने साथ रखें। अति वृद्ध एवं बीमार व्यक्तियों एवं पूर्व में कोविड से ग्रसित व्यक्तियों के लिए यात्रा पर न जाना या कुछ समय के लिए स्थगित करना उचित होगा। तीर्थस्थल पर पहुंचने से पूर्व मार्ग में एक दिन का विश्राम करें। गर्म एवं ऊनी वस्त्र साथ में अवश्य रखें। हृदय रोग, श्वांस रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप से ग्रस्त रोगी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाते समय विशेष सावधानी बरतें।
Advertisement

Advertisement

सिर दर्द होना, चक्कर आना, घबराहट का होना, दिल की धडक़न तेज होना, उल्टी आना, हाथ-पांव व होठों का नीला पडऩा, थकान होना, सांस फूलना, खाँसी होना अथवा अन्य लक्षण होने पर तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचें एवं 104 हैल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करें। धूम्रपान व अन्य मादक पदार्थों के सेवन से परहेज करें। सनस्क्रीन एसपीएफ 50 का उपयोग अपनी त्वचा को तेज धूप से बचाने के लिए करें। यूवी किरणों से अपनी आंखों के बचाव के लिए सन ग्लासेस का उपयोग करें। यात्रा के दौरान पानी पीते रहें और भूखे पेट ना रहें। लम्बी पैदल यात्रा के दौरान बीच-बीच में विश्राम करें। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में व्यायाम से बचें। किसी भी स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी के लिए 104 एवं एम्बुलैंस के लिए 108 हैल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क करेंगे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
Big Breking: चारधाम यात्रियों के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी की हेल्थ एडवाइजरी, जानिए अब क्या है जरूरी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129