जिला रुद्रप्रयाग में शुरू हुआ सात दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम, रोजगार की राह पर बढ़ रहे ई- कचरा न्यूनीकरण,रिपेयरिंग एवं संग्रहण केंद्र
1 min read15/05/2022 8:32 pm
ई कचरा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत स्पेक्स,युकोस्ट एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में रुद्रप्रयाग जिले में जिला स्तरीय ई कचरा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण पर आधारित मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्पेक्स देहरादून द्वारा किया जा रहा है। विकास खंडों के चयनित प्रशिक्षणार्थियों को मोबाइल रिपेरिपेयरिंग से संबंधित प्रशिक्षण में थियोरी व प्रेक्टिकल के माध्यम से मोबाइल की छोटी से छोटी बारीकियों की जानकारी दी जा रही है । यह निशुल्क प्रशिक्षण एक सप्ताह तक अगस्त्यमुनि विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर अगस्त्यमुनि विकास खंड के खंड विकास अधिकारी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति में इस प्रशिक्षण को समयानुकूल बताते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण व उपयोगी है क्योंकि आज घर घर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का ढेर लगा है उसके खराब हो जाने से जितना भी ई कचरा उत्पन्न हो रहा है वो हमारे पर्यावरण एवं हमारे शरीर पर बुरा असर डाल रहा हैं। आज हर घर में ही नही बल्कि हर घर के हर व्यक्ति के पास एक नही के कई मोबाइल हैं। जिसके जरा सा भी खराब हो जाने के कारण मोबाइल बिन व्यक्ति का हर पल बेचैनी भरा हो जाता है। यह आज की इंसान की अति आवश्यक सेवाओं में से एक है। इसके प्रशिक्षण से आप अपने मोबाइल को तो ठीक कर ही सकते हैं साथ ही साथ इसे रोजगार भी बना सकते हैं।यह गर्व का विषय है कि हमारी मातृ शक्ति भी अब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बनाने व इसे रिपेयर करने का कार्य करने को आगे आ रही है। उनके द्वारा स्पेक्स को इस कार्य के लिए बहुत शुभकामनाएं दी।
प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में कार्यक्रम संयोजक नीरज उनियाल द्वारा सभी का परिचय व कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया व बताया गया कि स्पेक्स ने ई कचरा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण व संग्रहण केंद्रों को ब्लॉक स्तर पर स्थापित कर दिया है जोकि जखोली के ग्राम पंचायत किमाणा, अगस्त्यमुनि विकास खंड में नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग सहकारी समिति की दुकान में, उखीमठ में मनसुना ग्राम पंचायत भवन में बनाये गए हैं। इन केंद्रों पर ई काचरा संग्रहण, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान की रिपेयरिंग व समय समय पर ई कचरे से संबंधित अन्य प्रशिक्षण भी दिए जाते रहेंगे। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में स्पेक्स द्वारा अगस्त्यमुनि, उखीमठ व जखोली सभी प्रतिभागियों ने की-पैड मोबाइल व टच स्किन मोबाइल के अंतर व समानता के बारे में जानकारी ली,दोनों मोबाइल फोन के मदर बोर्ड की बनावट व उसमें उपयोग होने वाले अवयवों की जानकारी प्राप्त की। उन अवयवों का मोबाइल में क्या उपयोग होता है और वो किस तरीके से कार्य करते है।
Advertisement

Read Also This:
इसकी जानकारी प्रशिक्षक रिहान सिद्दिकी द्वारा दी गई। सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही मेहनत व लगन से प्रशिक्षण में बताए गए विषय सीखने का प्रयास किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम से पूर्व कठपुतली द्वारा विज्ञान संचार के माध्यम से ई कचरे पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन, कार्यक्रम संयोजक नीरज उनियाल द्वारा किया गया।उनके द्वारा बताया गया कि रुद्रप्रयाग के तीनों विकास खंडो में ई कचरा प्रबंधन कार्यक्रम को प्रचारित एवं प्रसारित करने के उद्देश्य से ब्लॉक वार टीम स्पेक्स द्वारा निर्धारित की गई है। जिसमें चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या के लिए जितेन्द्र भटनागर मध्य प्रदेश ग्वालियर से, कठपुतली नाटक की प्रस्तुती हेतु श्री के. के .राय लखनऊ से , नुक्कड़ नाटक की टीम में मधुर दरमोला,बृजेश, आकांक्षा, जयन्ती, अंजली, नितिन भारती, मनोज कोहली,धर्मवीर राणा, रेनू डोभाल, सुनीत चौधरी, आदि प्रतिभाग कर रहे हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
जिला रुद्रप्रयाग में शुरू हुआ सात दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम, रोजगार की राह पर बढ़ रहे ई- कचरा न्यूनीकरण,रिपेयरिंग एवं संग्रहण केंद्र
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129