सिपाही की पत्नी ने लॉन्ग जंप में अपनी जगह किसी और को भेजा
1 min read
17/05/202210:05 pm
हरिद्वार। हरिद्वार में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया के फिटनेस टेस्ट के दौरान सीओ ने बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा है। यहां कॉन्स्टेबल के पत्नी ने अपनी जगह लॉन्ग जंप को पास करने के लिए दूसरी महिला को भेज दिया, लेकिन जैसे ही बॉल थ्रो प्रतियोगिता का नंबर आया तो सिपाही की पत्नी उक्त महिला को हटाकर खुद प्रतियोगिता में शामिल होने आगे आ गई। मौके पर मौजूद सीओ ने ये चालाकी पकड़ ली।
सीओ ने पूरे मामले की जानकारी हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी के आदेश पर महिला की रिपोर्ट सिडकुल थाना में की गई, जहां महिला अभ्यर्थी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में महिला अभ्यर्थी से पूछताछ कर रही है। साथ ही पता लगाने में लगी हुई है कि इस खेल उसकी साथ कौन-कौन शामिल है।
पुलिस ने इस बारे में पता लगाने में जुटी हुई है कि ये पूरा प्लान महिला अभ्यर्थी ने ही किसी के साथ मिलकर बनाया था या फिर इसमें उसके सिपाही पति का भी हाथ था। पुलिस की तरफ से साफ किया गया है कि यदि इस गड़बड़ी में सिपाही की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी तय है।
सिपाही की पत्नी ने लॉन्ग जंप में अपनी जगह किसी और को भेजा
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
हरिद्वार। हरिद्वार में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया के फिटनेस टेस्ट के दौरान सीओ ने बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा है। यहां कॉन्स्टेबल के पत्नी ने
अपनी जगह लॉन्ग जंप को पास करने के लिए दूसरी महिला को भेज दिया, लेकिन जैसे ही बॉल थ्रो प्रतियोगिता का नंबर आया तो सिपाही की पत्नी उक्त महिला को हटाकर खुद
प्रतियोगिता में शामिल होने आगे आ गई। मौके पर मौजूद सीओ ने ये चालाकी पकड़ ली।
सीओ ने पूरे मामले की जानकारी हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी के आदेश पर महिला की रिपोर्ट सिडकुल थाना में
की गई, जहां महिला अभ्यर्थी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में महिला अभ्यर्थी से पूछताछ कर रही है। साथ ही पता लगाने
में लगी हुई है कि इस खेल उसकी साथ कौन-कौन शामिल है।
पुलिस ने इस बारे में पता लगाने में जुटी हुई है कि ये पूरा प्लान महिला अभ्यर्थी ने ही किसी के साथ मिलकर बनाया था या फिर इसमें उसके सिपाही पति का भी हाथ था।
पुलिस की तरफ से साफ किया गया है कि यदि इस गड़बड़ी में सिपाही की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी तय है।