निरन्तर अभ्यास से आता है खेल में सुधार, क्रिकेट कैम्प कैम्प समापन सत्र पर बोले महामंत्री अनूप सेमवाल
1 min read29/05/2022 11:23 am
हरीश गुसाईं / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा पुरूष सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए लगाया तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। इसके बाद एसोसियेशन बालक अण्डर 19 आयु वर्ग की चयन प्रक्रिया प्रारम्भ करने जा रही है। जिसके पंजीकरण सोमवार 30 मई से प्रारम्भ होंगे। तथा पांच जून को ट्रायल लिया जायेगा।
खेल मैदान अगस्त्यमुनि में सीनियर वर्ग के प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अनूप सेमवाल ने सभी प्रतिभागियों को शिविर में प्राप्त ज्ञान को निरन्तर अभ्यास से अपने खेल के स्तर में सुधार लाने का आह्वान किया। कहा कि ऐसे शिविर आपसी सामजस्य तो बढ़ाते ही हैं साथ ही सहभागिता की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े संघर्ष से उत्तराखण्ड को बीसीसीआई की मान्यता मिली है। जिसमें प्रदेश की भाजपा सरकार तथा केन्द्रीय मंत्री एवं तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का बड़ा सहयोग रहा। मान्यता मिलने के बाद स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसरों में वृद्धि हुई हैं। भाजयुमो के जिला महामंत्री अनिल कोठियाल ने कहा कि जिला एसोसियेशन के तत्वावधान में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। जिला एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशानुसार जिला क्रिकेट एसोसियेशन ने पुरूष सीनियर वर्ग में टीम चयन हेतु ट्रायल कम लीग प्रक्रिया को अपनाया। जिसमें पहले ट्रायल के आधार पर 36 खिलाड़ियों को चुना गया। उनकी तीन टीम बनाकर उनके बीच लीग कराई गई। और फिर 25 खिलाड़ियों को कैम्प हेतु बुलाया गया। तीन दिवसीय कैम्प में खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के लेबिल 2 केटेगरी के कोच गजेन्द्र सिंह रावत की देखरेख में विभिन्न सत्रों में अपने खेल का प्रदर्शन किया। कैम्प सम्पन्न होने के बाद कोच की सलाह पर 15 सदस्यीय टीम तथा पांच सुरक्षित खिलाड़ी रखे जायेंगे। जो जून माह में देहरादून में आयोजित होने वाली अन्तर्जनपदीय लीग प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम की घोषणा अन्तर्जनपदीय लीग की तिथियां घोषित होने के बाद की जायेगी। श्री जमलोकी ने बताया कि जिला एसोसियेशन अब बालक अण्डर 19 आयु वर्ग में टीम चयन की प्रक्रिया को प्रारम्भ करने जा रहा है। इसमें भी टीम चयन हेतु ट्रायल कम लीग का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए सोमवार 30 मई से पंजीकरण प्रारम्भ किए जा रहे हैं। पांच जून को खेल मैदान अगस्त्यमुनि में खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जायेगा तथा उसके बाद चयनित खिलाड़ियों की टीम बनाकर लीग का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा के परिष्ठ नेता हरिहर रावत, विजय बंगरवाल, टीम कोच गजेन्द्र रावत, एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, सदस्य हरीश गुसाईं, दीपक रावत, मनवर नेगी, सौरव बिष्ट आदि मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
निरन्तर अभ्यास से आता है खेल में सुधार, क्रिकेट कैम्प कैम्प समापन सत्र पर बोले महामंत्री अनूप सेमवाल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129