एयरफोर्स ने रेसक्यू कर सुरक्षित निकाले पांडव सेरा के पर्यटक और रिपोर्टर
1 min read30/05/2022 1:36 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो/ रूद्रप्रयाग –मदमहेश्वर से पाडंवसेरा गए ट्रैकर और पोटर्रों का एक दल खराब मौसम के चलते फंस गया था, 28 मई को जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र को इनके फंसे होने की सूचना मिली। जिसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को राहत व बचाव की जिम्मेदारी दी गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रूद्रप्रयाग नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय लोगों से संपर्क किया गया तथा जानकारी मिली कि पाण्डव सेरा ट्रेक पर कुछ ट्रेकर व पोर्टर गये है तथा उनसे संपर्क किया गया जिसमें ट्रेकर श्री निवासन गाजियाबाद उ.प्र. ,अजय सिंह गोरखपुर, अजय नेगी पौडी उत्तराखंड तथा पोर्टर अरविन्द नेगी, प्रेस सिंह, राकेश जो रूद्रप्रयाग रासी गांव के निवासी हैं। जिनके रेस्क्यू करने के लिए चोपर भेजा गया किन्तु मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। उन्होंने अवगत कराया कि आज सुबह एयर फोर्स के दो हैलीकॉप्टर के माध्यम से 5.30 बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया तथा 6.45 बजे इनको पिकअप किया गया, जिसमें श्री निवासन, अजय सिंह, अजय नेगी 7.40 बजे गौचर हैलीपेड लाया गया जहां से उपचार हेतु एम आई रूम गौचर लाया गया जहां डॉक्टर विशाल चौधरी की रेख देख मे उपचार किया जा रहा है। तीनों लोग ठीक है । उन्होंने बताया कि पोर्टर अपने गांव के लिए निकल गये है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
एयरफोर्स ने रेसक्यू कर सुरक्षित निकाले पांडव सेरा के पर्यटक और रिपोर्टर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129