खेल मैदान अगस्त्यमुनि में अण्डर 19 क्रिकेट टीम हेतु चयन प्रारंभ, जानिए कैसे करें पंजीकरण
1 min read02/06/2022 4:07 pm
हरीश गुसाईं / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो।। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा अण्डर 19 बालक वर्ग का ट्रायल 5 जून को खेल मैदान अगस्त्यमुनि में आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए पंजीकरण प्रारम्भ कर दिया गया है। जिला एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के दिशा निर्देश पर जिला क्रिकेट एसोसियेशन अण्डर 19 बालक वर्ग की टीम चयनित करने हेतु 5 जून से ट्रायल कम लीग प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। जिसके लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण प्रारम्भ कर दिया गया है। पांच जून को सभी पंजीकृत खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जायेगा, ट्रायल से 36 खिलाड़ियों का चयन कर तीन टीमें बनाई जायेगी। जिनके बीच लीग प्रतियोगिता कराई जायेगी। प्रत्येक टीम को दो मैच खेलने को मिलेंगे। लीग में प्रदर्शन के आधार पर जनपद की टीम का चयन किया जायेगा। चयनित टीम प्रदेश स्तर पर होने वाली जिला लीग में प्रतिभाग करेगी। राज्य स्तरीय लीग में प्रतिभाग करने से पूर्व टीम का कैम्प भी लगाया जायेगा। अण्डर 19 चयन/ट्रायल में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, तीन वर्ष की स्कूलिंग का प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पास बुक/ केंसिल चेक की छाया प्रति तथा दो फोटो के साथ जिला क्रिकेट एसोसियेशन के कार्यालय निकट भारतीय स्टेट बैंक अगस्त्यमुनि में सम्पर्क कर सकता है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
खेल मैदान अगस्त्यमुनि में अण्डर 19 क्रिकेट टीम हेतु चयन प्रारंभ, जानिए कैसे करें पंजीकरण
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129