सेल्फी पड़ीं भारी, नदी में अचानक बढ़े पानी से फंसे बीचोबीच, एसडीआरएफ ने बचाया
1 min read04/06/2022 6:10 pm
हरीश गुसाईं / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो। । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो छात्रों को नदी के बीच में फोटो खिंचाना तब महंगा पड़ गया जब अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया और वे पानी में फंस गये। दो घंटे तक उनकी जान सांसत में रही। इसी बीच नदी किनारे पर भीड़ भी उमड़ पड़ी और वहां पहंचे सिल्ला बामण गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन नेगी ने तत्काल पुलिस को सूवना दी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने आकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया और दोनों युवकों को रस्सी के सहारे किनारे पर लाया गया। घटना प्रातः 10 बजे के आस पास की है जब महाविद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्र सुमन्त जो कि डांगी गांव का है तथा अंकुश (रायड़ी) महाविद्यालय के नीचे नदी के बीच में उभरे पत्थरों पर खड़े होकर फोटो खिंचा रहे थे। उस समय नदी का जल स्तर काफी कम था। इसी दौरान सिंगोली भट्टवाड़ी जल विद्युत परियोजना से अचानक पानी छोडा़ गया। जिसकी वजह से दोनों छात्र नदी के बीच में फंस गये। पानी उनके घुटनों तक आ गया। अचानक जल स्तर बढ़ जाने से दोनों छात्र घबरा गये। और चिल्लाने लगे। छात्रों ने किसी तरह से अपने आप को नदी के बहाव में आने से रोके रखा। इसी बीच वहां पर भीड़ भी जमा होने लगी। परन्तु पानी का बहाव बढ़ने से कोई भी साहस नहीं कर पाया। वहां पहुंचे क्षेपंस सावन नेगी ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना जिसके बाद एसडीआरीएफ की टीम बचाव के उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दो घण्टों की मश्क्कत के बाद दोनों युवकों को सुरक्षित बचाकर किनारे पर लाया गया।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सेल्फी पड़ीं भारी, नदी में अचानक बढ़े पानी से फंसे बीचोबीच, एसडीआरएफ ने बचाया
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129












