हरीश गुसाईं  / अगस्त्यमुनि  दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो। । रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौ मई की सांय को अगस्त्यमुनि से दो किमी पहले सिल्ली बाजार में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से राइका अगस्त्यमुनि के सेवा निवृत प्रधानाचार्य जेपी चमोला की मृत्यु के एक माह गुजरने केे बाद भी दोषी वाहन चालक की पहचान तथा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही न होने से उनके परिजन काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि पुलिस अभी तक न तो वाहन की तलाश कर पाई है और न ही चालक की पहचान कर पाई है। बाजार

Featured Image

के बीच हुई इस दुर्घटना में पुलिस कोई चश्मदीद गवाह भी नहीं ढ़ूंड पाई है। पुलिस की इस धीमी जांच से पूर्व प्रधानाचार्य के परिजन खासे नाराज है। उन्होंने प्रशासन से जांच में तेजी लाने तथा दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। राइका अगस्त्यमुनि के सेवानिृवत प्रधानाचार्य जेपी चमोला देहरादून से शादी समारोह में शामिल होने नौ मई को देहरादून से अगस्त्यमुनि पहुंचे थे। वे सिल्ली स्थित अपने रिश्तेदार के यहां ठहरे थे। उसी दिन सांय सात बजे के आसपास वे सिल्ली बाजार में सेवा निवृत अध्यापक अरविन्द बेंजवाल के साथ सड़क किनारे बात कर रहे थे कि अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वे सड़क से नीचे गिर गये। जब तक लोग कुछ समझ पाते तेज रफ्तार वाहन वहां से भाग गया। स्थानीय व्यापारियों एवं पूर्व प्रमुख रमेश बेंजवाल घायलों को सीएचसी अगस्त्यमुनि लाये जहां से उन्हें जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग रैफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने जेपी चमोला को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल अरविन्द बेंजवाल को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घटना को बीते एक माह होने जा रहा है परन्तु पुलिस अभी तक वाहन की तलाश नहीं कर पाई है। पुलिस की इस धीमी जांच पर परिजनों में भारी रोष व्याप्त हैं उन्होंने प्रशासन से शीघ्र ही दोषी वाहन एवं वाहन चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी राजीव चौहान ने बताया कि घटनास्थल पर लगे स्थानीय निवासी के सीसीटीवी कैमरों से समय पर फुटेज नहीं मिल पाई। जिस कारण जांच में बिलम्ब हुआ। चार धाम यात्रा में उमड़ी भीड़ के कारण भी जांच में देरी हुई। क्यांेकि जांच अधिकारी यात्रा की व्यवस्था में भी लगे रहे। परन्तु अब पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए कुछ सुराग हासिल किए हैं। दो तीन दिन में दोषी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।