दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो- अरूणाचल प्रदेश से लगती भारत-चीन सीमा पर तैनात उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में तहसील ऊखीमठ के ग्राम चिलौण्ड थाना गुप्तकाशी के प्रकाश सिंह राणा पुत्र देव सिंह राणा हाल निवासी ,सैनिक कॉलोनी ,अम्बी वाला प्रेम नगर देहरादून तथा दूसरे जवान हरेंद्र सिंह नेगी पुत्र राजेंद्र सिंह नेगी निवासी ग्राम तुलंगा (खेड़ा तोक) गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग भी सात गढ़वाल राइफल में है। दोनो जवान 14 दिनों से लापता हैं। 29 मई से लापता जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। सेना और स्थानीय लोग खोजबीन करने में जुटे हुए हैं।

Featured Image

सेना की ओर से जवान के परिजनों को यह सूचना दी गई है। लापता होने की खबर मिलने के बाद से परिजन बेहद परेशान हैं। सातवीं गढ़वाल रायफल्स में तैनात नायक राणा इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से लगी थाकला पोस्ट पर हैं। 29 मई को सेना की ओर से प्रकाश राणा की पत्नी ममता को फोन आया कि आपके पति लापता हो गए हैं। यह भी बताया कि उनके साथ एक और सैनिक लापता है। दो दिन बाद ममता ने फिर से संपर्क किया तो बताया गया कि उनकी तलाश की जा रही है। ममता ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार सेना से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन अब उनका कोई फोन भी नहीं उठा रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द अपने पति को तलाशने की मांग की है। ममता कहतीं हैं कि उनके बेटे और बेटी अपने पिता के बारे में बार-बार पूछते रहते हैं। लेकिन अभी तक उनके पति की कोई ठोस सूचना नहीं मिली है। परिवार जवान के लापता होने से कई दिनों से काफी चिंतित है।