हरीश गुसाईं  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो -  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष पद पर एक बार पुनः हरीश गुसाईं को निर्विरोध चुना गया। जबकि पीसीसी सदस्य (ग्रामीण) के लिए कुलदीप सिंह कण्डारी को चुना गया। यहां हुई कांग्रेस कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संगठन चुनावों के मद्देनजर इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह बिष्ट एवं प्रदेश सचिव एवं जिपंस कुलदीप सिंह कण्डारी मौजूद रहे, और उन्हीं की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। सर्वप्रथम ब्लॉक अध्यक्ष पद पर चर्चा की गई। जिसमें कुंवर

Featured Image

सजवाण द्वारा वर्तमान अध्यक्ष हरीश गुसाईं के नाम का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि हरीश गुसाईं द्वारा विगत कार्यकाल में अध्यक्ष पद की भूमिका का निर्वहन कुशलता एवं निष्ठा के साथ किया गया। इनकी कार्यकुशलता एवं संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए इन्हें एक और काय्रकाल के लिए अवसर दिया जा सकता है। जिसका उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा घ्वनिमत से अनुमोदन किया गया। वहीं पीसीसी सदस्य (ग्रामीण) के लिए कुलदीप सिंह कण्डारी के नाम पर सहमति बनी। बैठक में जिला प्रतिनिधि (ग्रामीण) हेतु प्रेम सिंह राणा, ताजवर खत्री, प्रदीप कण्डारी, सुलोजना देवी तथा रजपाल लाल को चुना गया। बैठक में श्रीमती दीपा देवी, रजनी रावत, कुंवरलाल आर्य, प्रमोद गुसाईं, उमा कैन्तुरा, विजय चमोला, तनुज पुरोहित, दिगम्बर गुसाईं, मो0 उस्मान, राजेश नेगी, अनूप रावत, कुलदीप चौहान, महेन्द्र रावत, प्रेमसिंह राणा, यशवीर रावत, कमलसिंह आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।