दीपक बेंजवाल/ दस्तक पहाड़ न्यूज-  ख्वाबों के पंख के सहारे उड़ने को तैयार हूं, मैं हूँ एक बेटी, आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हूँ। हर बार सफलता की नयी इबारत लिखने वाली अगस्त्यमुनि क्षेत्र की ऐसी ही एक होनहार बेटी है निकिता पर आज पूरे जनपद रुद्रप्रयाग को गर्व हो रहा है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की छात्रा निकिता भट्ट को आगामी 6 जुलाई को देहरादून में होने वाले श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भौतिक विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा। मूल रूप से अगस्त्यमुनि ब्लाक के चाका गाँव निवासी निकिता के पिता गोपालकृष्ण भट्ट सेना से सेवानिवृत्त है। बचपन से ही पढ़ाई में होनहार निकिता की शालीनता और मृदु व्यवहार की तारीफ भी होती है। लेकिन इस बार निकिता की सफलता

Featured Image

ने उन्हें और भी खास बना दिया है। भौतिक विज्ञान में गोल्ड मेडल हासिल करने से पहले वो ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक और लोअर अपर पीसीएस परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुकी है। बेटियाँ अब आसमान छू रही हैं। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल परिवार की ओर से निकिता को ढेर सारी बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं।