केदारनाथ तीर्थपुरोहित उमेश शुक्ला की ईमानदारी : मंदिर परिसर में मिले बीस हजार रुपये पुलिस चौकी में किए जमा
1 min read
29/06/20224:17 pm
लक्ष्मण सिंह नेगी / ऊखीमठ ।।
तीर्थपुरोहित उमेश शुक्ला की ईमानदारी : मंदिर परिसर में मिली बीस हजार रुपये की गड्डी।
मंदिर समिति केदारनाथ प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी तथा पुलिसकर्मी वंदना के पास जमा की।
दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो- श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित उमेश शुक्ला को मंगलवार अपराह्न के समय बीस हजार रूपये के नोटों की गड्डी मिली तो उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए बीस हजार रुपये प्राप्त होने की सूचना तत्काल पुलिस एवं मंदिर समिति को दी। तीर्थ पुरोहित उमेश शुक्ला ने बीस हजार रुपए प्रभारी अधिकारी मंदिर समिति केदारनाथ आरसी तिवारी व ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी वंदना कुमारी के समक्ष सुपुर्द किये।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति सदस्य श्री निवास पोस्ती, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, आचार्य औंकार शुक्ला, प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग, प्रदीप सेमवाल, लोकेंद्र रिवाड़ी, अरविंद शुक्ला, राजकुमार तिवारी, मृत्युंजय हीरेमठ ने तीर्थ पुरोहित उमेश शुक्ला की ईमानदारी की प्रशंसा की है।
पुलिस व मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार धनराशि के मालिक की पहचान की जा रही है इस बावत एनाउंसमेंट किया जा रहा है कि जिस किसी तीर्थयात्री अथवा व्यक्ति का यह पैसा है वह मंदिर समिति के पूजा काउंटर से उसे प्राप्त कर सकते है मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी केदारनाथ आरसी तिवारी ने बताया कि पैसों का मालिक ज्ञात न होने पर बीस हजार रुपए की यह धनराशि श्री केदारनाथ मंदिर के खाते में दान स्वरूप जमा की जायेगी।
केदारनाथ तीर्थपुरोहित उमेश शुक्ला की ईमानदारी : मंदिर परिसर में मिले बीस हजार रुपये पुलिस चौकी में किए जमा
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
लक्ष्मण सिंह नेगी / ऊखीमठ ।।
तीर्थपुरोहित उमेश शुक्ला की ईमानदारी : मंदिर परिसर में मिली बीस हजार रुपये की गड्डी।
मंदिर समिति केदारनाथ प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी तथा पुलिसकर्मी वंदना के पास जमा की।
दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो- श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित उमेश शुक्ला को मंगलवार अपराह्न के समय बीस हजार रूपये के
नोटों की गड्डी मिली तो उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए बीस हजार रुपये प्राप्त होने की सूचना तत्काल पुलिस एवं मंदिर समिति को दी। तीर्थ पुरोहित उमेश
शुक्ला ने बीस हजार रुपए प्रभारी अधिकारी मंदिर समिति केदारनाथ आरसी तिवारी व ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी वंदना कुमारी के समक्ष सुपुर्द किये।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति सदस्य श्री निवास पोस्ती, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, आचार्य औंकार शुक्ला, प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग, प्रदीप
सेमवाल, लोकेंद्र रिवाड़ी, अरविंद शुक्ला, राजकुमार तिवारी, मृत्युंजय हीरेमठ ने तीर्थ पुरोहित उमेश शुक्ला की ईमानदारी की प्रशंसा की है।
पुलिस व मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार धनराशि के मालिक की पहचान की जा रही है इस बावत एनाउंसमेंट किया जा रहा है कि जिस किसी तीर्थयात्री अथवा
व्यक्ति का यह पैसा है वह मंदिर समिति के पूजा काउंटर से उसे प्राप्त कर सकते है मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी केदारनाथ आरसी तिवारी ने बताया कि पैसों का
मालिक ज्ञात न होने पर बीस हजार रुपए की यह धनराशि श्री केदारनाथ मंदिर के खाते में दान स्वरूप जमा की जायेगी।