विकास योजनाओं के शिलान्यास के लिए सीएम धामी 15-16 जुलाई को पहुंचेंगे रुद्रप्रयाग
1 min read03/07/2022 8:21 pm
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल –
रुद्रप्रयाग ।। – जनपद रुद्रप्रयाग में विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास के लिए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 15 व 16 जुलाई रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। साथ ही इससे पूर्व 7 जुलाई को प्रभारी मंत्री के जनपद प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि दिनांक 15 व 16 जुलाई, 2022 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके लिए सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मा. मुख्यमंत्री की घोषणाओं में जिन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाना है उनके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा लोकार्पण व शिलान्यास संबंधित जानकारी मुख्य विकास अधिकारी तथा परियोजना निदेशक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने योजनाओं के शिलापट्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके स्तर पर जो भी विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से भी तैयार कर ली जाएं। उन्होंने 16 जुलाई, 2022 को हरेला पर्व के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि 07 जुलाई, 2022 को मा. प्रभारी मंत्री/पशुपालन मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक प्रस्तावित है, इसके लिए सभी अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के प्रस्ताव तैयार कर लें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जन प्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए विकास योजनाओं के प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाएं तथा महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रस्ताव प्राथमिकता से तैयार करते हुए यथाशीघ्र अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए तथा जनपद के सभी क्षेत्रों की विकास योजनाओं के प्रस्ताव प्रमुखता से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे, उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चौधरी, बाल विकास अधिकारी शैली प्रजापति, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीएस बिष्ट, पेयजल निगम नवल कुमार, महाप्रबंधक उद्योग एच. सी.हटवाल, लोनिवि, वन विभाग, उरेडा, डेयरी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Advertisement

Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
विकास योजनाओं के शिलान्यास के लिए सीएम धामी 15-16 जुलाई को पहुंचेंगे रुद्रप्रयाग
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129