दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि  / दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो - श्री केदारनाथ धाम में पल-पल बदलते मौसम की जानकारी तीर्थ यात्रियों को अब आसानी से प्राप्त हो सकेगी, इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के विशेष प्रयासों से आईआईटी कानपुर की सहायता से केदारनाथ धाम में आटोमेटिक वेदर सिस्टम (AWS) स्थापित किया गया है। आईआईटी कानपुर के प्रो. इंद्रसेन के अनुसार केदारनाथ धाम में आटोमेटिक वेदर सिस्टम लगाने का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। क्रियाशील किया जा चुका है जिससे शीघ्र ही मौसम संबंधी गतिविधियों की रीडिंग प्राप्त की जा सकेगी। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि केदारनाथ धाम में वेदर सिस्टम स्थापित करने से एक नए अध्याय के रूप में देखा जा सकता है, इसके स्थापित होने से केदारनाथ

Featured Image

धाम में पुनर्निर्माण कार्यों, यात्रा संचालन, हैलीकाॅप्टर संचालन इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यों में काफी सहायता प्राप्त हो सकेगी साथ ही केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को मौसम की जानकारी समय से प्राप्त होने से वे अपनी यात्रा सुगमता के साथ कर सकेंगे। अब जानिए कैसे काम करता है सिस्टम? इस सिस्टम से स्थानीय तापमान, आद्रता, हवा की गति और दिशा व बारिश के साथ सौर विकिरण जैसी मौसम की विभिन्न जानकारी एक साथ एकत्र की जाती हैं। जिससे मौसम की सटीक जानकारी मिलती है।