सड़क पर गड्ढे, छात्र, व्यापारी सब परेशान, अब तो नींद से जाग जाओ NH के हुक्मरान
1 min read17/07/2022 2:41 pm
हरीश गुसाईं / अगस्त्यमुनि।- नगर उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा नगर क्षेत्र अगस्त्यमुनि की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक शिष्टमण्डल ने जिलाधिकारी रूदप्रयाग को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी अगस्त्यमुनि खेल मैदान में एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेलने आये थे। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाने से लेकर पेट्रोल पम्प तक मुख्य सड़क में कई स्थानों पर बड़े बड़े गडड़े पड़े हैं। जिससे पैदल चलने वालों को तो दिक्कते आती ही हैं। वहीं व्यापारियों का सामान भी खराब हो जाता है। कई बार छात्र छात्राओं के बस्ते तथा स्कूल ड्रेसें खराब हो जाती हैं। लोनिवि (एनएच) को कई बार इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं प्रशासन को भी अवगत कराया गया। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। सड़कों के किनारे नालियों की मरम्मत न होने से बरसाती पानी सड़कों पर फैल जाता है जो कई बार बहकर दुकानों में भी घुस जाता है। विगत पांच वर्षों से अधिक समय से मुख्य बाजार अगस्त्यमुनि में सड़क किनारे एक बड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रखा गया है। कई बार विद्युत विभाग को उक्त ट्रांसफार्मर को हटवाने के लिए कहा जा चुका है। लेकिन विभाग चुपी साधे हुए है। यही नहीं कई खराब ट्रांसफार्मर पुलिस थाने के निकट सड़क किनारे रखे गये हैं। जिन्हें हटाया नहीं जा रहा है। व्यापार मण्डल द्वारा इन समस्याओं पर तत्काल विभागीय कार्यवाही कराने की मांग जिलाधिकारी से की गई। शिष्टमण्डल में नगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नवीन बिष्ट, महामंत्री त्रिभुवन नेगी, कोषाध्यक्ष मनोज चौहान, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गुसाईं आदि रहे।
फोटो – नगर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते व्यापार मण्डल के सदस्य।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सड़क पर गड्ढे, छात्र, व्यापारी सब परेशान, अब तो नींद से जाग जाओ NH के हुक्मरान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129