रुद्रप्रयाग में समाज कल्याण, पेंशन संबंधी प्रमाणपत्रों के लिऐ शिवरों का आयोजन
1 min read18/07/2022 4:33 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो ।÷ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में विकास खंड स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। सुदूरवर्ती ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ समस्त प्रकार के पेंशन आवेदन पत्रों में औपचारिकताएं पूर्ण करने व शिविर में विभिन्न तरह के प्रमाण-पत्र बनवाए जाने हेतु रोस्टर जारी किया गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि 21 जुलाई, 2022 से शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय बालिका इंटरमीडिएट काॅलेज रुद्रप्रयाग में 21 जुलाई को शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 03 अगस्त को विकास खंड ऊखीमठ के विकास खंड परिसर में तथा 05 अगस्त को विकास खंड जखोली में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। 19 सितंबर को राजकीय इंटरमीडिएट कोटमा, 24 सितंबर को राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज चंद्रनगर, 30 सितंबर को राइंकाॅ. सौंराखाल में उक्त शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह राइंकाॅ. फाटा, बैरांगना व सिद्धसौड़ में 10, 19 व 29 अक्टूबर को, ल्वारा, लदोली व घंघासू बांगर में 2, 10 व 25 नवंबर को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। 30 नवंबर को राइंकाॅ. चोपता, 03 दिसंबर को राइंकाॅ. कोट बांगर, 14 दिसंबर राइंकाॅ. कांडई दशज्यूला तथा 19 दिसंबर को रा.इं.काॅ. पीड़ा धनपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रप्रयाग में समाज कल्याण, पेंशन संबंधी प्रमाणपत्रों के लिऐ शिवरों का आयोजन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129