दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो / रुद्रप्रयाग - नरकोटा पुल हादसे में बड़ी कार्यवाही करते हुए आज रुद्रप्रयाग पुलिस ने आरसीसी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और ब्रिज इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह नरकोटा में निर्माणाधीन मोटर पुल की सरिया शटरिंग लोहा इत्यादि गिरने से 8 मजदूर घायल एवं 2 मजदूरों की मृत्यु हो गयी थी। सम्बन्धित प्रकरण में मृतकों के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पर दिनांक 20 जुलाई 2022 को मु0अ0सं0 27/2022 धारा 304, 120 बी, 323, 325 भा0द0वि0 बनाम जेपी शर्मा आदि पंजीकृत किया गया।

Featured Image

विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गण ज्योति प्रकाश शर्मा पुत्र श्री हंसराज शर्मा निवासी हिमाचल प्रदेश हाल पता प्रोजेक्ट मैनेजर आरसीसी कम्पनी नरकोटा रुद्रप्रयाग तथा अभियुक्त मुकेश गुप्ता पुत्र श्री चंद्र सेन गुप्ता निवासी विकास नगर देहरादून हाल पता ब्रिज इंजीनियर आरसीसी कम्पनी नरकोटा रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया गया है। प्रकरण में विवेचना प्रचलित है।